Samsung के तीन सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन पर बंपर ऑफर, कीमत सिर्फ10,999 रुपये से शुरू

Amazon Sale On Samsung Phone:

हाल में सैमसंग का नया फोन लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 11 हजार रुपये से भी कम है. लॉन्च होने के साथ ही ये फोन बहुत जल्दी टॉप सेलिंग मोबाइल लिस्ट में शामिल हो गया. सैमसंग ने अपने इस फोन और इससे पहले इसी सीरीज के दो और न्यू लॉन्च फोन पर सबसे बढ़िया डील निकाली है. इन फोन पर 20% तक का डिस्काउंट, 12 से ज्यादा का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है.

Link For All Amazon Deal And Offer

1-Samsung Galaxy M13 (Aqua Green, 4GB, 64GB Storage) | 6000mAh Battery | Upto 8GB RAM with RAM Plus Samsung Galaxy M13

    • ये सैमसंग का सबसे न्यू लॉन्च फोन है जो धड़ाधड़ बिक रहा है. फोन में दो वेरिएंट हैं जिसमें एक 4G  और दूसरा 5G फोन है. पहले फोन की कीमत 14,999 रुपये है जो 20% डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में मिल रहा है. फोन को ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर हजार रुपये का कैशबैक और फोन पर 11,250 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.5G वाला वेरियेंट 13,999 रुपये में मिल रहा है.
    • इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50MP का मेन कैमरा कैमरा है. फोन में दूसरा कैमरा 5MP का अल्ट्रावाइड और तीसरा कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर है.फोन के कैमरे में ऑटोफोकस का फीचर भी है. फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है. फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन है जिसका डिस्प्ले HD+LCD पैनल है.फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

Amazon Deal On Samsung Galaxy M13 (Aqua Green, 4GB, 64GB Storage) | 6000mAh Battery | Upto 8GB RAM with RAM Plus Samsung Galaxy M13

a24d4875dc95dd069518276d0011bce41661582785708256 original

2-Samsung Galaxy M33 5G (Deep Ocean Blue, 6GB, 128GB Storage) | 5nm Processor | 6000mAh Battery | Voice Focus | Upto 12GB RAM with RAM Plus

    • 20 हजार रुपये के बजट में सैमसंग का बढ़िया फोन खरीदना है तो इस फोन की कीमत और फीचर्स जरूर चेक करें. 24,999 रुपये का ये फोन ऑफर में 24% डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में मिल रहा है  फोन को ICICI Bank के कार्ड से पेमेंट करने पर 2 हजार का इंस्टेंट कैशबैक और है साथ ही 12,750 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है.
    • इसमें क्वाड रियर कैमरा है मेन कैमरा सेंसर के साथ 50MP का है. कैमरे में object eraser और bokeh मोड है. फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा है. फोन बैटरी में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. फोन में 6.6 इंच की फुल HD Infinity-V डिस्प्ले है साथ ही गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है. फोन मे साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है.

Amazon Deal On Samsung Galaxy M33 5G (Deep Ocean Blue, 6GB, 128GB Storage) | 5nm Processor | 6000mAh Battery | Voice Focus | Upto 12GB RAM with RAM Plus

d8f181ebe47712b20058d318e71f62451658992092 original

3-Samsung Galaxy M53 5G (Deep Ocean Blue, 6GB, 128GB Storage) | Travel Adapter to be Purchased Separately

    • 30 हजार से कम कीमत में बढ़िया कैमरे वाला फोन लेना है तो Samsung Galaxy M53 5G बेस्ट फोन है. Samsung Galaxy M53 5G में मेन कैमरा 108mp का है. फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा है. इस फोन में ऑबजेक्ट इरेजर का फीचर है जिससे फोन में एक्स्ट्रा ऑबजेक्ट को आप क्लीन कर सकते हैं.साथ ही फोन में बैकग्राउंड ब्लर करने का फीचर भी है.
    • इस फोन की खासियत है कि इसका डिजायन सुपर स्लिम है. फोन में 6.7-इंच की सुपर AMOLED प्लस- इन्फिनिटी ओ FHD डिस्प्ले है. साथ ही ड्यूरेबिलिटी के लिये गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है. फोन में डॉल्बी Atoms साउंड है. साथ ही इस फोन से वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल में बैकग्राउंड नॉइस कम आती है जिससे स्मूद कॉल कर सकते हैं.
    • फोन की कीमत 32,999 रुपये लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में 20% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 26,499 रुपये में खरीद सकते हैं.ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 2,500 रुपये का डिस्काउंट है. इस फोन पर 12,750 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है.

Amazon Deal On Samsung Galaxy M53 5G (Deep Ocean Blue, 6GB, 128GB Storage) | Travel Adapter to be Purchased Separately

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में hindimetech.net पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *