b15583a6ded989ccbaea6855142dece0 original

Redmi का एक और शानदार फोन लॉन्च, मिलेगी सबसे फास्ट चार्जिंग बैटरी और 108MP कैमरा

Redmi Note 11 Pro on Amazon: एंड्रॉयड फोन पसंद करने वालों के लिये आ गया है एक और बढ़िया Redmi फोन. इस सीरीज में Redmi Note 11  और Redmi Note 11 S पहले ही लॉन्च हो चुके हैं और अब Redmi Note 11 Pro आया है. फोन 15 मार्च से एमेजॉन पर मिलेगा. जानिये इसकी कीमत क्या है और क्या है इसके फीचर्स .

Redmi Note 11 Pro 5G

इस फोन को तीन वेरियेंट में लॉन्च किया गया है जिसमें ये ऑप्शन हैं. इन फोन को HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा.

    • 6GB RAM+128GB की कीमत 18,999 रुपये है
    • 8GB RAM+128GB की कीमत 20,999 रुपये है
    • 8GB RAM+256GB की कीमत 22,999 रुपये है

04854ba17e540137ad5ecc44e4723d69 original

Redmi Note 11 Pro 5G  के फीचर्स

    • फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP का प्रो ग्रेड कैमरा दिया गया है जिसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का मेक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया है.  साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
    • पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है जिससे ये फोन 15 मिनट में 51% और 42 मिनट में पूरा चार्ज हो जाता है.
    • फोन में 6.67 इंच के साथ Super AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसका स्क्रीन सनलाइट के हिसाब से ब्राइटनेस को एडजस्ट कर लेता है.  साथ ही बेहतरीन ऑडियो के लिये डुअल स्पीकर दिया है
    • फोन का EVOL प्रो डिजायन है. फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया है. फोन में डुअल 5G सिम का ऑप्शन है
    • इस फोन में Alexa बिल्ट इन है जिससे सिर्फ वॉइस कमांड से इस चला सकते हैं.  फोन को तीन कलर में लॉन्च किया गया है जिसमें ब्लैक, ब्लू और व्हाइट का ऑप्शन है.

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में HINDIMETECH.NET  पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *