052893356881ddda9876f80f0e36725c original

OnePlus का तोहफा, लॉन्च से पहले वनप्लस 10 प्रो पाने का मौका, बस भरना होगा यह फॉर्म

वनप्लस अपने फैंस के लिए तोहफा लेकर आई है. कंपनी यूजर्स को OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्चिंग से पहले ही पाने का मौका दे रही है. कंपनी ने OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन के लैब एडिशन की घोषणा की है. वनप्लस ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, “हम अपने प्यारे और प्रतिभाशाली कम्युनिटी यूजर्स का द लैब में स्वागत करते हैं और किसी दूसरे से पहले प्रोडक्ट इस्तेमाल करने का मौका देते हैं.”

सब्मिट करना होगा फॉर्म
कंपनी का कहना है कि आप सभी के पास लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन वनप्लस 10 प्रो 5जी को रिव्यू करने और अपने रखने का मौका है. कोई भी ऐसा व्यक्ति जो तकनीक से प्यार करता है, स्मार्टफोन के लिए गहन ज्ञान और जुनून रखता है, वह इसका हिस्सा हो सकता है. हालांकि इसके लिए आपको OnePlus 10 Pro के प्रोडक्ट पेज पर जाकर एक फॉर्म सब्मिट करना होगा.

वनप्लस ने 17 मार्च को आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी और कोई भी 26 मार्च तक आवेदन कर सकता है. 28 मार्च से कंपनी वनप्लस 10 प्रो 5जी का रिव्यू करने वालों के नामों की घोषणा करेगी और तभी से डिवाइसेस को भेज दिया जाएगा. फोन की अनबॉक्सिंग 31 मार्च को होगी और 1 अप्रैल से लैब रिव्यू शुरू होगा.

OnePlus 10 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस
कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro की भारत में लॉन्चिंग डेट का खुलासा जल्द ही किया जाएगा. यह Hasselblad कैमरा सेंसर्स के साथ आने वाला कंपनी का दूसरा डिवाइस होगा. इसमें नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट और पीछे नए कैमरा मॉड्यूल के साथ फ्रेश डिजाइन दिया जा सकता है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास

यह भी पढ़ें: टोल टैक्स बचा देगी Google Maps की यह ट्रिक, यूज करके आप भी कहेंगे- वाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *