64fc5c37acdfef73e6b7d1b57bef104d original

MacBook को टक्कर देता है ये सैमसंग का टचस्क्रीन लैपटॉप, डील में 45% का डिस्काउंट

Samsung Galaxy Book Pro On Amazon: बढ़िया लैपटॉप की डील देख रहे हैं तो एमेजॉन पर सैमसंग का टचस्क्रीन लैपटॉप पर आया है शानदार ऑफर. 15.6 इंच का ये लैपटॉप बेहद स्लीक और लाइटवेट है. ये सैमसंग के सबसे महंगे लैपटॉप में शामिल है जिसके फीचर्स MacBook के मुकाबले के हैं.


Samsung Galaxy Book Pro Laptop Computer, 13.3″ AMOLED Touchscreen, i7 11th Gen, 8GB Memory, 512GB SSD, Long-Lasting Battery, Mystic Blue 

इस लैपटॉप की कीमत है 2,29,999 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है पूरे 43% का डिस्काउंट जिसके बाद इसे 1,29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Bank of Baroda और Citibank के कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक है.

a58b17499df843f281c49fa4c1fd8927 original

Samsung Galaxy Book Pro Laptop के फीचर्स

    • इस लैपटॉप को लगातार यूज करने पर आंखों पर जोर नहीं पड़ता. इसका AMOLED स्क्रीन है जिसमें लैपटॉप से  harmful blue light कम निकलती है और आंखों पर स्ट्रेन नहीं पड़ता.
    • ये टचस्क्रीन लैपटॉप है जिसका साइज 15.6 इंच है और ये बेहद स्लीक, लाइटवेट लैपटॉप है जो डुअल कलर ऑप्शन में मिलता है.
    • इस लैपटॉप में 11th Gen Core प्रोसेसर है जो बहुत फास्ट चलता है. कोई बड़ा डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना हो तो वो भी इसमें बहुत फास्ट डाउनलोड होता है.
    • लैपटॉप में 8GB RAM और 512 GB का स्टोरेज है और लॉन्ग लास्टिंग बैटरी है. एक बार चार्ज करने पर ये 20 घंटे तक चलती है. साथ ही ये फास्ट चार्ज भी हो जाता है
    • इस लैपटॉप से आप अपने कंप्यूटर , Galaxy Buds Pro और बाकी डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.
    • इस लैपटॉप का कैमरा भी काफी शानदार है और इसमें बैकग्राउंड नॉइस नहीं आती है.
    • लैपटॉप में Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है.  ये Wi-Fi 6E के साथ कंपिटेबल है जो नॉर्मल से 3x से फास्ट चलता है
           RedmiBook के लैपटॉप पर मिल रहा है स्पेशल डिस्काउंट, ऑफर मिलाकर सिर्फ 20 हजार में खरीदें!

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में HINDIMETECH.NET पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *