94477b58723cce94e74c1b122bd02168 original

‘krishna’ और ‘bismillah’ के भरोसे भारतीयों के अकाउंट, ये हैं सबसे ज्यादा यूज होने वाले पासवर्ड

डिजिटल वर्ल्ड में लोगों के पास कई तरह के अकाउंट होते हैं. बात चाहे अलग-अलग ईमेल (Email) अकाउंट, सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट, बैंक अकाउंट (Bank Account) या फिर स्मार्टफोन, लैपटॉप (Laptop) या डेस्कटॉप अकाउंट की हो, हर जगह एक पासवर्ड की जरूरत होती है, ताकि हमारा डेटा सुरक्षित रह सके. पासवर्ड को लेकर कुछ लोग तो काफी गंभीरता दिखाते हैं, लेकिन अधिकतर लोग इसे लेकर अब भी लापरवाह हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट यही बताती है कि भारत के लोग लगातार बढ़ते साइबर फ्रॉड के बाद भी पासवर्ड को लेकर गंभीर नहीं हैं. आइए जानते हैं क्या है इस रिपोर्ट में.

50 से अधिक देशों में स्टडी

साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी एक कंपनी ने पिछले दिनों एक स्टडी की थी. यह स्टडी 50 से अधिक देशों में की गई. सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले टॉप 200 पासवर्ड का पता किया गया. इस दौरान पता चला कि सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड कॉम्बिनेशन्स में टॉप पर 123456 पासवर्ड है. पूरी दुनिया में इस पासवर्ड को करीब 2.50 लाख लोग यूज करते हैं. वहीं 123456789 पासवर्ड को दुनिया में करीब 1 लाख लोग यूज करते हैं.

भारत में ये पासवर्ड सबसे ज्यादा यूज में

स्टडी में टीम ने भारत में ये जानने की भी कोशिश की गई कि यहां के लोग सबसे ज्यादा किस पसवर्ड को यूज करते हैं. इस दौरान हैरानी करने वाली जानकारी सामने आई. यहां सबसे ज्यादा यूज होने वाला पासवर्ड Password ही है. करीब 1.7 लाख से अधिक लोग इसका यूज करते हैं. वहीं 1.10 लाख लोग 12345 को पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं .इसके अलावा  बड़ी संख्या में लोग अपना पासवर्ड India123, Qwerty, Abc123 ‘krishna’ और ‘bismillah’ भी रखते हैं.

भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले पासवर्ड

भारत में सबसे ज्यादा यूज होने वाले पासवर्ड क्रमशः इस प्रकार हैं. password, 12345, 123456, 123456789, 12345678, india123, 1234567890, 1234567, qwerty, abc123.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *