4 ngt caps number of devotees allowed to visit vaishno devi

IRCTC दे रहा वैष्णों देवी समेत, आगरा, मथुरा और अमृतसर घूमने का मौका, फ्री में मिलेगा रहना-खाना

IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे ग्राहकों के लिए खास पैकेज लेकर आया है. अगर आपका भी इस बार गर्मी की छुट्टियों में किसी धार्मिक स्थल पर घूमने का प्लान है तो आज हम आपको नॉर्थ इंडिया के खास पैकेज के बारे में बताते हैं. इस पैकेज में रेलवे की तरफ से आगरा, मथुरा, माता वैष्णों देवी और अमृतसर जैसे स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए आपको इस पैकेज की डिटेल्स के बारे में बताते हैं-

IRCTC ने किया ट्वीट
IRTCT ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि रेलवे आपके लिए पॉकेट-फ्रेंडली ट्रेन टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको नॉर्थ इंडिया की कुछ खास जगहों पर जाने का मौका मिलेगा. यह पैकेज 7 दिन का होगा.

आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
कितने दिन का होगा पैकेज – 6 रात और 7 दिन
डेस्टिनेशन कवर्ड – आगरा – मथुरा – माता वैष्णो देवी – अमृतसर
पैकेज का खर्च – 16570 रुपये प्रति व्यक्ति
बोर्डिंग और डीबोर्डिंग प्वाइंट – संबलपुर, बरहामपुर और विशाखापत्तनम
ट्रैवल मोड – ट्रेन
क्लास – स्टैंडर्ड
तारीख – 29 जुलाई 2022

5 साल से छोटे बच्चे का नहीं लगेगा टिकट
आपको बता दें इस पैकेज में 5 साल से छोटे बच्चे का कोई भी खर्च नहीं लगेगा और 5 साल से ऊपर के बच्चे का पूरा टिकट लगेगा.

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
इस पैकेज में आपको स्लीपर कोच में सफर करना होगा. इसके अलावा रहने के लिए आपको दो या 3 लोगों के साथ शेयरिंग करना होगा. इसके अलावा खाने में मॉर्निंग टी-कॉफी, मील (ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा) मिलेगा. इसके अलावा 1 लीटर ड्रिंकिंग वॉटर प्रति दिन के हिसाब से मिलेगा.

चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://bit.ly/37hGefG पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको पैकेज से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें : चालान से बचने के लिए ये है डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस रखने का सही तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *