iPhone SE पर सबसे सस्ता ऑफर, जानिये Apple Days में क्या मिल रही है डील?

iPhone SE on Amazon:

आईफोन चाहने वालों के लिए गुड न्यूज आयी है. हाल में लॉन्च हुए iPhone SE पर 2 हजार का फ्लैट कैश डिस्काउंट मिल रहा है और 12 हजार रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज बोनस. अगर आपका मन भी आईफोन लेने का मन है तो इस मौके को मिस न करें. इस फोन को 64GB, 128GB और 256GB का ऑप्शन है. फोन में को रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीद सकते है.

See Amazon Deals and Offers here

Apple iPhone SE (64GB) – Starlight (3rd Generation) 

64GB में व्हाइट कलर के इस फोन की कीमत है 43,900 रुपये. HDFC Bank के कार्ड से पेमेंट करने पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. फोन पर 12,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है. इस फोन का स्क्रीन साइज 4.7-inch है और HD डिस्प्ले है.

Amazon Deal On Apple iPhone SE (64GB) – Starlight (3rd Generation)

d38ef85e9ca9d45224dfde46f6918344 original

कैसा है फोन का कैमरा?

इस फोन में एडवांस सिंगल कैमरा है जिसमें 12MP का Wide कैमरा है. इस कैमरे में Smart HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल, पोट्रेट मोड और 4K वीडियो बना सकते हैं. फोन में 7MP का HD सेल्फी कैमरा है और इसमें भी Smart HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल, पोट्रेट मोड है. इस कैमरे से 1080p की वीडियो बना सकते हैं.

Amazon Deal On Apple iPhone SE (64GB) – Starlight (3rd Generation)

iPhone SE के दूसरे फीचर्स

फोन में A15 Bionic चिप लगी है जो फास्ट परफॉर्मेंस देती है. फोन की बैटरी भी काफी पावरफुल है और फुल चार्ज होने पर 15 घंटे तक चल जाती है. फोन का ड्यूरेबल डिजायन है और IP67 लेवल का वाटर रेसिस्टेंस है. सेक्योरिटी और प्राइवेसी के लिये फोन में होम बटन पर ही टच आईडी है.फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 है

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में HINDIMETECH.NET पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *