iPhone 14 के लॉन्च से पहले इस मॉडल की कीमत में हो गयी भारी कटौती!

Amazon Sale On iPhone:

iPhone 14 के मार्केट में आने से पहले आईफोन के दूसरे मॉडल्स पर बंपर डील आ गयी है. अमेजन ने iPhone 12 पर अब तक का सबसे सस्ता ऑफर निकाला है जिसमें फोन पर 13 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 1 हजार रुपये से ज्यादा के दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. अगर EMI पर लेना चाहें तो iPhone 12 को सिर्फ 2,532 रुपये हर महीने देकर अपना बना सकते हैं.

1-Apple iPhone 12 (64GB) – Blue 

आईफोन 12 के 64GB वाले वेरियेंट पर फ्लैट 20% का डिस्काउंट चल रहा है. सेल में 65,900 रुपये का फोन 52,999 रुपये में मिल रहा है.  फोन पर 10,550 रुपये का एक्सचेंज बोनस अलग से मिल रहा है. इस फोन सिर्फ 2,532 रुपये की मंथली इंस्टॉलमेंट पर भी खरीद सकते हैं. इसमें कोई ब्याज देने की जरूरत नहीं बस फोन की कीमत EMI में बदलकर हर महीने किस्त देनी है.

क्या खास है आईफोन 12 में

50 हजार की रेंज में आईफोन 12 बेस्ट है. इस फोन में Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ 6.1-inch की स्क्रीन है. आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच का स्क्रीन है और बाकी फीचर्स सेम हैं.

ये काफी मजबूत और बढ़िया कैमरे वाला फोन है जिसमें एडवांस डुअल कैमरा सिस्टम है. फोन में एक अल्ट्रा वाइड कैमरा 12MP और दूसरा 2MP का Wide कैमरा है.  इस फोन में 12MP TrueDept सेल्फी कैमरा दिया है.

आईफोन 12 वायरलेस चार्जिंग दोनों को  सपोर्ट करता है और चार्ज होने के बाद 17 घंटे तक चल सकता है..फोन 5G नेटवर्क की सिम को सपोर्ट करता है. फोन में फेस आई का फीचर भी है.

43fffb13b55075ecec332bade6ed77151662532811724256 original

2-Apple iPhone 12 (128GB) – White 

आईफोन 12 के 128GB वाले वेरियेंट पर फ्लैट 18% का डिस्काउंट चल रहा है. सेल में 70,900 रुपये का फोन 57,999 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा फोन पर 10,550 रुपये का एक्सचेंज बोनस अलग से मिल रहा है. इस फोन सिर्फ 2,771 रुपये की मंथली इंस्टॉलमेंट पर भी खरीद सकते हैं.

6f9db260c5bd3f147b787c6bbc88eacc1662532843249256 original

3-Apple iPhone 12 Mini (128GB) – Black 

आईफोन 12 मिनी खरीदने का प्लान है तो इस फोन को 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 128GB वाला वेरियेंट मिल रहा है .फोन की कीमत 64,900 रुपये है लेकिन डील में सभी मॉडल पर 14% का डिस्काउंट है. इस फोन को खरीदने पर भी 10,550 रुपये का डिस्काउंट है. फोन को सिर्फ 2,652 रुपये की मंथली इंस्टॉलमेंट पर भी अपना बना सकते हैं.

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में hindimetech.net  पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *