iPhone वालों को इसलिए नहीं मिल रहा 5G नेटवर्क, पढ़ें पूरी खबर

5G Service in India:

भारत (India) में 5G की लॉन्चिंग हो चुकी है. कई एंड्रॉयड यूजर्स को एयरटेल के 5G नेटवर्क (Airtel 5G Network) का सिग्नल भी मिल चुका है, लेकिन बेचारे iPhone वाले अभी तक 5जी के इंतजार में तड़प रहे हैं. आईफोन वालो को एयरटेल का 5जी नेटवर्क नहीं मिल पा रहा है.

इसके जवाब में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि Airtel का 5जी नेटवर्क आईफोन में इसलिए नहीं मिल रहा, क्योंकि एपल की ओर से ही इसे हरी झंडी नहीं मिल पाई है, लेकिन दूसरी तरफ खबर यह भी है कि जल्द ही Airtel के iPhone यूजर्स भी 5G का आनंद ले पाएंगे.

5जी लॉन्च करने वाली पहली कंपनी

एयरटेल भारत में सबसे पहले 5G लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बन चुकी है. Airtel की 5जी सर्विस दिल्ली, कोलकाता, वाराणसी और मुंबई जैसे 8 शहरों में शुरू की गई है. Airtel की ओर से यह भी बयान दिया गया है कि 5जी नेटवर्क के लिए वह किसी स्मार्टफोन यूजर्स ओवर दी टॉप (OTA) अपडेट जारी नहीं करने वाला है, बल्कि इसके लिए मोबाइल निर्माता कंपनियों की ओर से सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट किया जाएगा. न्यू अपडेट के बाद जल्द ही iPhone 12 और इसके बाद के आईफोन मॉडल को 5G नेटवर्क का सिग्नल मिलने लग जाएगा.

आज से हुआ जियो की 5जी सर्विस शुरू

एक अक्तूबर (1 October 2022) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में 5G सर्विस लॉन्च की. एक अक्तूबर से ही Airtel की 5जी सर्विस शुरू कर दी गई और 5 अक्तूबर को दशहरे के खास मौके पर Jio की 5जी सर्विस शुरू हुई. एयरटेल की 5जी सर्विस आठ शहरों में शुरू की गई, जबकि जियो की 5जी सर्विस को बीटा ट्रायल के तौर पर पेश किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *