महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri) के उत्सव में आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) के शिव तांडव स्त्रोत वीडियों ने भक्तों के लिए जैसे सोने पर सुहागे जैसा काम किया था. शिव तांडव स्त्रोत (Shiva Tandava Stotra) का सरलीकरण पेश करने वाले इस वीडियो की जमकर तारीफ हो रही थी और सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया था. लेकिन फिर एक्टर आशुतोष राणा ने ट्विटर के जरिए लोगों को जानकारी दी कि फेसबुक (Facebook) ने उनकी टाइमलाइन से इस वीडियो को डिलीट कर दिया है. इस बात से जितने आशुतोष राणा गुस्से में थे, उतना ही उनके फैंस और इस वीडियो को पसंद करने वाले लोग भी. ऐसे में फेसबुक पर लोगों ने जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया. लेकिन अब एक्टर का ये वीडियो उनकी टाइमलाइन पर वापस आ गया है.
इस वीडियों में आशुतोष राणा ने शिव तांडव स्तोत्र को सरल भाषा में उसी धुन के साथ गया है. लेकिन अपने इस वीडियो के फेसबुक वॉल से गायब होने पर आशुतोष राणा बेहद नाराज थे. उन्होंने अपनी नाराजगी ट्विटर पर जाहिर करते हुए लिखा, ‘चकित हूँ ! फ़ेसबुक ने मेरा शिव तांडव वाला वीडियो मेरी FB टाइमलाइन से हटा दिया है ! FB ने ऐसा क्यों किया? ना उसमें कॉपीराइट का इशू है, ना वायलेशन का मामला है और ना ही वो FB के नियमों के विरुद्ध था. उनके इस ट्वीट को हजारों रीट्वीट मिले हैं और लोग फेसबुक की इस हरकत पर अपनी नाराजगी भी जताई.
अब आशुतोष राणा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ये वीडियो उनकी टाइमलाइन पर फिर से वापस आ गया है. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘महादेव की स्तुति वाली मेरी पोस्ट जिसे FB ने हटा दिया था उसे फिर से मेरी टाइम्लायन पर रिवाइव कर दिया है. यह आप मित्रों,स्नेहियों,शिवानुरागियों के प्रभाव,दबाव,आस्था के कारण ही संभव हो सका,अभिभूत हूँ. हृदय से आप सभी का धन्यवाद..सादर प्रणाम, हर हर महादेव.’
बता दें कि शिवरात्रि पर सामने आए इस वीडियो को आशुतोष राणा ने लेखक-कवि आलोक श्रीवास्तव के साथ मिलकर तैयार किया है. ये वीडियो शिव तांडव स्त्रोत का हिंदी करण है.