Entertainment Top-5: शाहरुख खान की 'पठान' से ऐश्वर्या राय बच्चन की 'पोन्नियन सेलवन' की रिलीज डेट तक

Entertainment Top-5: शाहरुख खान की ‘पठान’ से ऐश्वर्या राय बच्चन की ‘पोन्नियन सेलवन’ की रिलीज डेट तक

Shahrukh Khan #AskSRK Session: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बॉलीवुड का ‘बादशाह’ यूं ही नहीं कहा जाता, उनका लोगों के दिलों पर कब्जा है और इस बात को साबित करती है उनकी फैन फॉलोइंग. बड़ा पर्दा हो या सोशल मीडिया, हर जगह शाहरुख को फॉलो करने वालो की लंबी लिस्ट है. आज जब शाहरुख ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ की रिलीज डेट के साथ फिल्म का टीजर शेयर किया, तो तब से लेकर अब तक ट्विटर पर शाहरुख खान टॉप ट्रेंडिंग में बने हुए हैं. 

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)  स्टारर ‘पोन्नियन सेलवन-1’ रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयरा है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. फिल्स इस साल 30 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसके साथ ही फिल्म से ऐश्वर्या की भी लुक अनवील कर दिया गया है. इतना ही नहीं, फिल्म के अन्य लीड एक्टर्स विक्रम, जयम रवि, कार्ती और शोभिता धुलिपाला का भी लुक सामने आया है . इन सभी के लुक फैंस को पसंद आ रहे हैं. लोगे ऐश्वर्या और शोभित के लुक की तारीफें कर रहे हैं. 

दिग्गज एक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी सना कपूर और मनोज पाहवा-सीमा पाहवा के बेटे मयंक पाहवा शादी के बंधन में बंध गए हैं. सना कपूर ने इंस्टाग्राम पर शादी की दो तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है. दोनों ने महाबलेश्वर में बेहद निजी तरीके से शादी की. इस शादी में सना और मयंक के परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं. सना एक्टर शाहिद कपूर की बहन भी हैं. शाहिद ने भी बहन की शादी क एक तस्वीर शेयर कर आशीर्वाद दिया है. 

अमिताभ बच्चन और आकाश थोसर स्टारर ‘झुंड’ (Amitabh Bachchan Jhund) की स्क्रीनिंग का एक वीडियो मेकर्स ने जारी किया है. दिग्गज एक्टर आमिर खान ने फिल्म की स्क्रीनिंग मे शामिल हुए. स्क्रीनिंग देखने के बाद वह बेहद इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू भी छलक आए. उन्होंने फिल्म के साथ-साथ इसके डायरेक्टर नागराज मंजुले (Nagraj Manjule) और कास्ट की जमकर तारीफें की. उन्होंने खास तौर पर चाइल्ड आर्टिस्ट की अदाकारी की तारीफें की. यहां, तक उन्होंने फिल्म की टीम को अपने घर पर आने का निमंत्रण भी दे दिया.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर (Ayesha Omar) ने अपनी एक नई फिल्म ‘ढाई चाल (Dhai Chaal)’ का ट्रेलर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस पाकिस्तानी फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद, कई भारतीय यूजर्स गुस्से में हैं और अपनी नाराजगी वीडियो के कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जता रहे हैं. दरअसल, इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि भारत में अब तक जितने भी आतंकवादी हमले हुए हैं, उसे खुद भारत ने प्लान किया और खुद ही अपने देश पर हमले करवा कर पाकिस्तान पर इल्जाम लगाए.

करीना कपूर ने पहनी इतनी महंगी स्कर्ट, ननद सबा पटौदी ने कहा- माशाल्लाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *