4 gst impact edible oil chicken costly air conditioner tv

Edible Oil Price: खाने का तेल हो गया सस्ता, सरसों, मूंगफली समेत जानें कितने गिरे किसके रेट्स?

Edible Oil Price: विदेशी तेलों के रेट्स बढ़ने की वजह से भारतीय बाजारों में खाने के तेल की कीमतों में राहत देखने को मिली है. मंगलवार को सोयाबीन और मूंगफली तेल की कीमतों में सुधार देखा गया है. बाजार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सूरजमुखी तेल की आपूर्ति कम होने की वजह से साउथ के राज्यों में मूंगफली के तेल की मांग बढ़ रही है, जिसकी वजह से ही इसकी कीमतों में सुधार देखने को मिला है.

किसानों को मिल रहे सरसों के अच्छे रेट्स
उन्होंने बताया कि विदेशी तेलों की तुलना में सरसों तेल के सस्ता होने के कारण इसका बड़े पैमाने पर रिफाइंड बनाया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि देश की मंडियों में आज सरसों की रिकॉर्ड 11,50,000 बोरियों की आवक हुई. इसके साथ ही किसानों को सरसों के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

सीपीओ और पामोलिन की कीमतों में भी हुआ सुधार
कारोबारियों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 3.14 फीसदी की गिरावट के बावजूद पामोलिन और सीपीओ तेल की कीमतों में सुधार देखा गया है. इन दोनों तेलों का विदेशी बाजार से आयात महंगा पड़ता है, इसलिए इनकी कीमतों में इजाफा देखने को मिला है.

सरसों में 1 प्रतिशत का हुआ सुधार
इसके अलावा शिकॉगो एक्सचेंज में एक प्रतिशत की तेजी के साथ सरसों, बिनौला और मूंगफली तेल की कीमतों में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार को घरेलू स्तर पर तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना चाहिए जिससे घरेलू मुद्रा की बचत होगी और रोजगार भी बढ़ेगा.

आइए चेक करें खाने के तेल के थोक रेट्स-

    • सरसों तिलहन – 7,525-7,550 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये
    • मूंगफली – 6,575 – 6,670 रुपये प्रति क्विंटल
    • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,250 रुपये प्रति क्विंटल
    • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,535 – 2,725 रुपये प्रति टिन
    • सरसों तेल दादरी- 15,800 रुपये प्रति क्विंटल
    • सरसों पक्की घानी- 2,275-2,350 रुपये प्रति टिन
    • सरसों कच्ची घानी- 2,495-2,300 रुपये प्रति टिन
    • तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
    • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,850 रुपये प्रति क्विंटल
    • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,350 रुपये प्रति क्विंटल
    • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,580 रुपये प्रति क्विंटल
    • सीपीओ एक्स-कांडला- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल
    • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,100 रुपये प्रति क्विंटल
    • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,350 रुपये प्रति क्विंटल
    • पामोलिन एक्स- कांडला- 15,150 रुपये (बिना जीएसटी के)
    • सोयाबीन दाना – 7600-7650 रुपये प्रति क्विंटल
    • सोयाबीन लूज 7,300-7,400 रुपये प्रति क्विंटल
    • मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *