5 सस्ती स्मार्टवॉच जिनकी कीमत ₹2500 से भी कम में , धड़कन-बुखार सब बताएगी, भीगकर भी नहीं होगी खराब

क्या आप एक किफायती और फीचर-पैक स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं? मार्केट में फिलहाल इसके अनलिमिटेड विकल्प मौजूद हैं. इसमें से अपने लिए सही स्मार्टवॉच चुनना मुश्किल हो सकता है. यहां हम आपके लिए 2500 रुपये से कम कीमत में 5 स्मार्टवॉच की लिस्ट लेकर आए हैं. ये स्मार्टवॉच दिखने में तो स्टाइलिश हैं हीं, साथ ही हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग के अलावा ढेर सारे स्पोर्ट्स मोड के साथ आती हैं. 

Realme Watch S100 (कीमत 2,299 रुपये)

1645439185756 1

हाल ही में लॉन्च की गई रियलमी वॉच S100 एक प्रीमियम वॉच है. इसमें 1.69 इंत का कलर डिस्प्ले और 12 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है. इसमें बॉडी टेंपरेचर सेंसर भी है, जो शरीर का तापमान बताता है. इसके अलावा वॉच में ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग के अलावा ढेर सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. इसमें IP68 सर्टिफिकेशन भी है जो इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट बनाती है. 

boat Watch Mercury (कीमत 1,999 रुपये)

61aEzzAw7AL. SX522

DIZO वॉच 2 स्पोर्ट्स 1.69 इंच फुल टचस्क्रीन इंटरफेस और एक कॉम्पैक्ट डिजाइन लेआउट के साथ आती है. 5 एटीएम वाटर रेजिस्टेंट के चलते आप इसे स्विमिंग करते भी पहन सकते हैं. इसमें 110+ स्पोर्ट्स मोड हैं. इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेस, रियल टाइम हार्ट रेट,  SpO2 मॉनिटरिंग सिस्टम, स्लीप मॉनिटरिंग, वाटर ड्रिंक रिमाइंडर, और 10 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है. 

Dizo Watch 2 sports (कीमत 2,499 रुपये)

Thumbnail 1 5000x

फायर-बोल्ट निंजा अपनी तरह की अनूठी स्मार्टवॉच है जो फीचर लोडेड है. यह टच-टू-वेक और लिफ्ट-टू-वेक फीचर के साथ आता है और स्पो 2 मॉनिटर, एचआर मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और एक्टिव स्पोर्ट्स मोड ऑफर करती है. इसमें एक 1.3″ एचडी डिस्प्ले और एक फुल मेटल बॉडी है. इसमें SpO2 मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग और ढेर सारे वॉच फेस दिए गए हैं. 

Fire-Boltt Ninja (कीमत 1,999 रुपये)

5 82613ba8 10be 46be a527

ColorFit Qube O2 एक ऐसी स्मार्टवॉच है जिसमें आपकी जरूरत के लगभग सभी फीचर्स दिए गए हैं. स्मार्टवॉच 24*7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग को सपोर्ट करती है और IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आती है. इसमें 1.4″ का फुल टच डिस्प्ले और एक SpO2 मॉनिटर है. इसमें 8 स्पोर्ट्स मोड, 24-घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटर, और 7 दिनों की बैटरी लाइफ दी गई है. 

Noise ColorFit Qube O2 (कीमत 1,999 रुपये)

यह एक फीचर-पैक स्मार्टवॉच है जो रीयल-टाइम आपके बॉडी टेंपरेचर पर नजर रखती है. इसके ढेर सारे स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जो आपकी हर एक्टिविटी को ट्रैक करते हैं. इसमें आपको कॉल, टेक्स्ट और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन के साथ 1.54 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसका IP68 स्वेट, स्पलैश और डस्ट रेसिस्टेंस इसे सिर्फ आपकी जरूरत का फिटनेस पार्टनर बनाता है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, फीमेल पीरियड ट्रैकिंग, 100 से भी ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *