76c419ccda2489f1c14b9004b3db9dc6 original

होली पर इस गैजेट से फोटो क्लिक करने पर जमेगा आपका अलग ही रंग !

DJI Mavic Mini Nano Drone On Amazon: फोटोग्राफी में आजकल नया ट्रेंड है ड्रोन फोटोग्राफी का. अगर आप भी इस बार होली पर कोई स्मार्ट गैजेट लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये ड्रोन कैमरा बेस्ट डील में है. इस ड्रोन कैमरे से 12MP तक के फोटो और 2.7k क्वालिटी की वीडियो बना सकते हैं.

DJI Mavic Mini Flymore Combo Nano Drone(Grey) Included with Propeller Guard,3 Intelligent Battery,Gimbal Protector|3-Axis Gimbal with 2.7K Camera|Wt 249 gm|Upto 30min Flight Time & 15m Flying Height 

फोटोग्राफी और वीडियो बनाने के शौक को एक लेवल हाई ले जाना है तो ये DJI का Mavic Mini ड्रोन आपके लिये है. इस ड्रोन की कीमत है 59,490. इस ड्रोन से आप शानदार फोटो के साथ हाई क्वालिटी वीडियो भी बना सकते हैं. अच्छी बात ये है कि ये सभी तरह के फोन के साथ  कंपिटेबल है.

a0609d1c2f80c137c7d24f048c303c84 original

DJI Mavic Mini Nano Drone में क्या है खास?

    • ये एकदम वेटलेस ड्रोन है जिसमें सिर्फ  249 ग्राम वेट है. यानी इनको उठाने पर फोन जितना ही वजन लगता है.
    • फोटोग्राफी के लिये इस ड्रोन के साथ आप कोई भी स्मार्टफोन यूज कर सकते हैं और उसके लिये कोई रजिस्ट्रेशन वगैरा कराने की जरूरत नहीं
    • फुल चार्ज होने पर आप लगातार इसे 30 मिनट तक हवा में उड़ा सकते हैं.
    • ये ड्रोन से 12MP aerial फोटो और 2.7K HD वीडियो बना सकते हैं.
    • A 3-axis motorized gimbal है जिससे कैमर सही स्टेबल रहता है और वीडियो भी क्लीन आती हैं.
    • इस ड्रोन को एप से भी ऑपरेट कर सकते हैं. ये लगभग सभी एंड्रॉयड और आईफोन को सपोर्ट करता है.

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में hindimetech.net पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *