238fd39c8cb27065dad650e20f108c9d original

स्टोरेज की टेंशन खत्म! आ गया 1TB मेमोरी वाला Samsung का फोन, जानें कीमत

हर रोज कोई न कोई नया फोन लॉन्च हो रहा है. इस बीच सैमसंग ने भारत में अपने Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन का 1TB स्टोरेज वेरियंट को पेश किया है. इससे पहले तक यह स्मार्टफोन सिर्फ 256GB और 512GB स्टोरेज में ही उपलब्ध था. ग्राहक इस स्मार्टफोन को 28 मार्च से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे.

क्या है फोन की कीमत
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा के 1TB वेरियंट की कीमत 1,34,999 रुपये रखी है. सैमसंग का कहना है कि लाइव सेल इवेंट (28 मार्च की शाम 6 बजे) के दौरान 1TB का वेरियंट खरीदने वाले ग्राहकों को 23,999 रुपये की गैलेक्सी वॉच 4 सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगी.

Samsung Galaxy S22 Ultra Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा स्मार्टफोन 6.8 इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है. फोन ‘विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी’ से लैस है, जो स्क्रीन की ब्राइटनेस को दिन भर में ऑटोमैटिकली एडजस्ट करती है. खास बात है कि फोन में S-Pen स्टाइलस के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है.

फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट 4nm स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट और 12GB रैम मिलती है. पीछे की तरफ, इसमें 108-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा है. वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 40-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *