Galaxy Watch5, बेहद इंप्रेसिव हैं लुक्स और फीचर

Amazon Sale On Samsung Galaxy Watch5:

10 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ अमेजन से आज से खरीद सकते हैं सैमसंग की न्यू लॉन्च स्मार्ट वॉच. इस वॉच में बेहद एडवांस स्लीप ट्रैकिंग और एक्यूरेट हार्ट रेट मॉनिटरिंग है. Galaxy Watch5 सीरीज की ये वॉच लुक में बेहद शानदार और डिजायन में काफी मजबूत है. इन वॉच की कीमत 25,999 रुपये से शुरू है जिसमें आपको ब्लूटूथ और कॉलिंग फीचर के साथ साथ अलग अलग बैंड के ऑप्शन मिल रहे हैं.

Link For All Amazon Deal And Offer

1-Samsung Galaxy Watch5 Bluetooth (44 mm, Sapphire, Compatible with Android only)

  • सैमसंग की इस स्मार्ट वॉच की कीमत है 33,999 रुपये लेकिन डील में 9% कम में 30,999 रुपये में मिल रही है. इस वॉच पर 3 हजार रुपये का डिस्काउंट कूपन और किसी भी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 3 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है
  • सैमसंग ने वॉच 5 सीरीज में दो तरह की वॉच लॉन्च की हैं जिसमें से एक Galaxy Watch5 और दूसरी Galaxy Watch5 Pro है. Galaxy Watch5 की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ और कॉलिंग दोनों का ऑप्शन है. इस वॉच में 44 mm बैंड का ऑप्शन है. इसमें ब्लैक, ग्रे, लाइट ब्राउन और पर्पल कलर मिल रहा है.

Amazon Deal On Samsung Galaxy Watch5 Bluetooth (44 mm, Sapphire, Compatible with Android only)

f59d29f4322fda8aa64d7138f499aa451661073951167256 original

2-Samsung Galaxy Watch5 LTE (40 mm, Silver with Purple Strap, Compatible with Android only) 

Galaxy Watch5 में दूसरा ऑप्शन कॉलिंग वाली वॉच का है.  सैमसंग की इस स्मार्ट वॉच की कीमत है 35,999 रुपये लेकिन डील में 8% कम कीमत में 32,999 रुपये में प्रीबुक करा सकते हैं. इस वॉच पर बाकी डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर सेम हैं. इसमें  40 mm और 44 mm बैंड का ऑप्शन है.

Amazon Deal On Samsung Galaxy Watch5 LTE (40 mm, Silver with Purple Strap, Compatible with Android only)

852e4a21b3440c46d9cb23e71428a9171661843671201256 original

स्मार्ट वॉच के खास फीचर्स

  • ये स्मार्ट वॉच फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 30 मिनट में 45% चार्ज हो जाती है.
  • इसमें इंप्रूव्ड स्लीप टेक्नॉलोजी दी है जो सोने के पैटर्न को और बेहतर ट्रैक करती है.  इसमें आप बेडटाइम प्लान कर सकते हैं, खर्राटे डिटेक्ट कर सकते हैं साथ ही कितनी देर और कितनी साउंड स्लीप ली इसका भी ट्रैक आयेगा,
  • इसमें आप BIA ( बॉडी कॉम्पोजिशन एनालिसिस) देख सकते हैं. जिसमें बॉडी में फैट और मसल्स वेट कितना-कितना है इसका पता चलेगा
  • इसमें हार्ट रेट सेंसर है जो आपके हार्ट रेट की सही मॉनिटरिंग करके आपको कार्डियोवस्कुलर हेल्थ से जुड़े अपडेट देता रहेगा.
  • इसमें 90 एक्सरसाइज का ट्रैक है जिसमें से आप कोई भी वर्कआउट करेंगे तो उसका फिजिकल एक्टिविटी में डिटेल आ जायेगी.
  • इसका सेफायर क्रिस्टल डिस्प्ले है. ये वॉच वाटर रेसिस्टेंट हैं.  साथ ही ये इसका स्क्रीन काफी मजबूत है और इस पर जल्दी स्क्रैच नहीं पड़ेंगे.

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में hindimetech.net पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *