fe4f746f3a3e1dca10cf9351f0697de4 original

सैमसंग का सबसे महंगा फोन 28 हजार रुपये कम में खरीदने का आखिरी मौका!

Samsung Galaxy S22 5G On Amazon: अभी भी मौका है सैमसंग के सबसे महंगे फोन को खरीदने का पैसे बचाने का भी. एडवांस में इस फोन को बुक कराने पर ऑफर्स ही ऑफर्स हैं. इस फोन की कीमत है 85,999 रुपये लेकिन डील में 15% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 72,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 13 हजार के फ्लैट डिस्काउंट के बाद Bank of Baroda के कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. इसके बाद फोन पर 13,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है.

See Amazon All Deals And Offers


Samsung Galaxy S22 5G (Phantom White, 8GB, 128GB Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers

इस फोन में 108MP का क्वाड कैमरा है. यानी इस फोन में 4 कैमरे दिए हैं जिसमें प्राइमरी लेंस 108MP का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा लेंस 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 10MP का टेलीफोटो है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम दिया गया है. चौथा लेंस 10MP का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 10x ऑप्टिकल जूम जैसा फीचर दिया गया है. इसमें 40MP का फ्रंट कैमरा है. यह सैमसंग के सबसे महंगे फोन में से एक है और इसके साथ S Pen मिलता है जो कि फोन की बॉडी में ही रहेगा. S Pen एप्पल पेंसिल की तरह से जिससे फोन के ड्राफ्ट में पेन कॉपी की तरह कुछ भी लिखा जा सकता है.

Amazon Offer On Samsung Galaxy S22 5G (Phantom White, 8GB, 128GB Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers

87d97b9d789d7ca4ec3f7b2a88095995 original

Samsung Galaxy S22 के फीचर्स

फोन में 6.1 इंच की FHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है. साथ में गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट है. फोन की बॉडी पर Armor एल्यूमीनियम का प्रोटेक्शन है. Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है. Samsung Galaxy S22 में भी Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज है. ये फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Amazon Offer On Samsung Galaxy S22 5G (Phantom White, 8GB, 128GB Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में HINDIMETECH.NET पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *