वीकेंड की बेस्ट डील, इस iPhone पर मिल रहा है अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट

iPhone12 On Amazon:

सबसे ज्यादा बिकने वाले iPhone12 पर ऐसी डील चल रही है जिसे जानकर दिल खुश हो जायेगा. इस फोन पर सीधे 27 हजार तक की छूट मिल रही है. गौर करने वाली बात ये है कि सिर्फ iPhone12 64GB ब्लू कलर के मॉडल पर इतनी छूट मिल रही है. जानिये इस ऑफर की पूरी डिटेल

See Amazon Deals and Offers here

Apple iPhone 12 (64GB) – Blue 

iPhone 12 की कीमत है 65,900 लेकिन डील में मिल रहा है 54,900 रुपये का. इस फोन को खरीदने पर सीधे 17% की छूट मिल रही है.

फोन को  HSBC और Standard Chartered बैंक के कार्ड से EMI कराने पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. इनके बाद फोन पर 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी है.

आईफोन 12 नॉर्मल और वायरलेस चार्जिंग दोनों को  सपोर्ट करता है और चार्ज होने के बाद 17 घंटे तक चल सकता है.फोन 5G नेटवर्क की सिम को सपोर्ट करता है.

फोन में फेस आई का फीचर भी है. इस फोन में Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ 6.1-inch की स्क्रीन है. Intelligent A14 Bionic चिप है जो स्मार्टफोन की टेक्नॉलोजी में सबसे आगे हैं और इससे आईफोन 12 सबसे फास्ट चलता है और हैंग नहीं करता

Amazon Deal On Apple iPhone 12 (64GB) – Blue

369746c260aa4407261bd864f1f8f19c original

इस फोन में एडवांस डुअल कैमरा सिस्टम दिया है जिसमें मेन कैमरे में दो कैमरे का सेटअप है जिसमें से 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP का Wide कैमरा दिया है.

अगर आपको वीडियो बनाने का शौक है तो इसमें  4K Dolby Vision HDR recording की सुविधा है जिससे आप हाई क्वालिटी की वीडियो बना सकते हैं. रिकॉर्डेड वीडियो को एडिट कर सकते हैं.

इस फोन में 2x optical zoom range दी गयी है जिससे पिक्चर को ज़ूम कर सकते हैं इस फोन में नाइट मोड, डीप फ्यूजन,  Smart HDR 3, Apple ProRAW जैसे फीचर दिये हैं. साथ ही दूसरे सभी मोड, पोर्ट्रेट लाइटिंग, डेप्थ कंट्रोल भी दिया है.

LiDAR Scanner का फीचर भी है जिससे नाइट मोड के पोट्रेट पिक्चर बेहद शानदार आते हैं और रात में कम लाइट होने से फर्क नहीं पड़ता. इस फोन में 12MP TrueDepth का सेल्फी कैमरा है जिसमें Night mode, 4K Dolby Vision HDR recording का फीचर है.

Amazon Deal On Apple iPhone 12 (64GB) – Blue

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में  HINDIMETECH.NET पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *