WhatsApp Use:
वाट्सएप के लिए लोगों की ज्यादातर एक शिकायत होती है, कि वाट्सएप पर बेस्ट क्वालिटी फोटो कैसे सेंड करें ?क्योकि Normally इससे भेजी जाने वाली फोटो की पिक्चर क्वालिटी ख़राब हो जाती है. जबकि कोई भी इसकी सेटिंग में थोड़ा सा बदलाव करके फोटो को अच्छी क्वालिटी में सेंड कर सकता है. इसके लिए इस एप्लीकेशन की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होते हैं. जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
इसलिए सेंड होती हैं लो-क्वालिटी इमेज
अब तक वाट्सएप पर लो क्वालिटी फोटोज के सेंड होने का कारण इसका डिफ़ॉल्ट फीचर था. जिसकी वजह से अगर आप किसी को फोटोज सेंड कर रहे हैं, तो वो फोटोज रिसीव करने वाले को डाटा सेवर फीचर की वजह से कम से कम डाटा में मिलती हैं. जिसे लोग वाटसएप की बड़ी खामी मानते हैं. लेकिन अब वाट्सएप ने इस कमी को दूर करने का प्रयास किया है. इसके लिए आपको अपने फ़ोन में मौजूद वाट्सएप में कुछ जरूरी बदलाव करने होते हैं.
वाट्सएप सेटिंग में करें ये बदलाव
News Reels
इसके लिए आपको वाट्सएप ओपन करते ही राइट साइड में ऊपर की ओर तीन डॉट का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे, तो कई ऑप्शन नजर आएंगे. लेकिन आपको सेटिंग वाले विकल्प को चुनना है. सेटिंग में जाने पर स्टोरेज और डेटा के ऑप्शन में फोटोज अपलोड क्वालिटी का विकल्प दिखेगा. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो सामने एक विंडो खुलेगी, जिसमें आपको तीन विकल्प मिलेंगे. यही विकल्प सेंड की जाने वाली इमेज की क्वालिटी निर्धारित करते हैं.
ऐसे होगी बेस्ट क्वालिटी फोटो सेंड
इसमें पहला ऑप्शन ऑटो का होगा, जो डिफ़ॉल्ट रहता है. इसके बाद दो और विकल्प डाटा सेवर और बेस्ट क्वालिटी के होते हैं. ऑटो विकल्प पर फोटोज नेटवर्क की स्पीड के हिसाब से जाती है. ये डेटा बचाने का अच्छा ऑप्शन है. लेकिन जब आपको बेस्ट क्वालिटी की फोटोज सेंड करनी हों, तब आपको बेस्ट क्वालिटी ऑप्शन को चुनना चाहिए. जिससे आप जो फोटोज सेंड करें उसकी क्वालिटी अच्छी रहे.
मुझे लगता है कि अब आपकी वाट्सएप पर बेस्ट क्वालिटी फोटो कैसे सेंड करें ? समस्या का समाधान हो चुका होगा।