OnePlus 10 Pro 5G आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च हो गया है. चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने 31 मार्च को एक ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से स्मार्टफोन लॉन्च किया. OnePlus 10 Pro 5G, Hasselblad कैमरा टेक्नोलॉजी, एक पावरफुल प्रोसेसर, अन्य फीचर्स के बीच एक बड़ा डिस्प्ले लाता है. यहां हम आपको वनप्लस के नए और भारत में सबसे महंगे
स्मार्टफोन के बारे में 11 जरूरी बातें बता रहे हैं.
-
- स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें QUALCOM SNEPDRAGON 8 GEN 1 PROCESSOR है जो LPDDR 5 RAM और UFS 301 स्टोरेज के साथ है. फोन 8GB Ram और 12GB Ram वेरिएंट में आता है.
-
- यह फोन 5 अप्रैल से Amazon India और वन प्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल किया जाएगा.
-
- वनप्लस 10 प्रो में 6.7 इंच का LTPO (लो-टेम्परेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड) डिस्प्ले है, जो कंटेंट के टाइप के आधार पर इसकी रिफ्रेश रेट को 120 हर्ट्ज और 1 हर्ट्ज के बीच एडजस्ट करने की सुविधा देता है.
-
- OnePlus 10 Pro में एंड्रॉयड 12 पर बेस ऑक्सीजन ओएस 12.1 दिया गया है.
-
- वनप्लस 10 प्रो वॉल्कैनिक ब्लैक और एमराल्ड फॉरेस्ट कलर में खरीदा जा सकेगा.
-
- यह भारत में कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 71999 रुपये है वहीं दूसरे वैरिएंट की कीमत 66999 रुपये है.
-
- वनप्लस 9 प्रो की तरह वनप्लस 10 प्रो 5 जी के कैमरों में हैसलब्लैड से टेक्नोलॉजी ली गई है और इसमें एक्सपैन मोड, हैसलब्लैड नेचुरल कलर ऑप्टिमाइजेशन जैसे फीचर्स हैं.
-
- वनप्लस 10 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP Sony IMX789 प्राइमरी सेंसर, 50MP सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर 150 ° अल्ट्रा-वाइड यूनिट और OIS के साथ 8MP 3.3x टेलीफोटो शूटर है.
-
- OnePlus10 Pro 4K में 120 fps तक और 8K में 24 fps पर रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. वनप्लस 10 प्रो डुअल-व्यू वीडियो को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स डिवाइस के फ्रंट और रियर कैमरों से एक साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं.
-
- स्मार्टफोन में फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है. 80W SUPERVOOC OnePlus 10 Pro की 5,000 mAh की बैटरी को 1 से 100% तक चार्ज होने में 32 मिनट लगते हैं. वनप्लस 10 प्रो 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है जो 47 मिनट में डिवाइस को 1 से 100% तक चार्ज कर देता है.
-
- इसके फ्रंट में 32MP Sony IMX615 सेंसर दिया गया है. यह कैमरा नाइट मोड के साथ है.