लैपटॉप , आइफोन और एंड्रॉयड फोन में इंस्टाग्राम रील्स करनी हैं डाउनलोड , जानें आसान तरीका

Download Instagram Reels :

इंस्टाग्राम आज के समय की सबसे पसंदीदा सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है. इस प्लेटफॉर्म पर कई तरह के फीचर्स मौजूद हैं, जिनकी सहायता से यूजर्स रील (Reel) बनाते है. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिनको सिर्फ इंस्टाग्राम रील्स देखना अच्छा लगता है. यदि आप भी उन यूजर्स में से एक हैं जिनको इंस्टाग्राम रील्स देखना काफी पसंद है इसलिए आप अपने फोन या लैपटॉप में अपनी पसंदीदा इंस्टाग्राम रील को डाउनलोड करके रखना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. इस आर्टिकल में हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप या आपके दोस्त इंस्टाग्राम रील्स को ईजिली डाउनलोड कर सकते हैं.

कंप्यूटर और लैपटॉप में इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करना

लैपटॉप या कंप्यूटर से इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उस इंस्टाग्राम रील का URL कॉपी करें, जिसे डाउनलोड करना है, अब https://ssyoutube.com/ वेबसाइट पर जाएं. इस वेबसाइट पर आपको एक खाली बॉक्स (Empty Box) मिलेगा, इस बॉक्स में कॉपी किए गए URL को पेस्ट कर देना है और वहीं दिख रहे डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है. ऐसा करते ही इंस्टाग्राम रील आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड हो जाएगी.

Android यूजर्स द्वारा इंस्टाग्राम रील डाउनलोड करना

इसके लिए अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले-स्टोर (Play Store) पर जाकर डाउनलोडर फॉर इंस्टाग्राम ऐप (Downloader for Instagram App) इंस्टॉल करना है. इसके बाद इंस्टाग्राम पर जाना है और उस रील का URL कॉपी करना है जिसको डाउनलोड करना है. ऐसा करने के बाद डाउनलोडर ऐप ओपन करना है और वहां URL पेस्ट कर देना है. इससे रील आपके फोन की गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी.

iPhone यूजर्स द्वारा इंस्टाग्राम रील डाउनलोड करना

इसके लिए ऐप स्टोर (App Store) में जाना है और यहां से इंस्टासेवर ऐप को डाउनलोड करना है. अब इंस्टाग्राम रील के URL कॉपी करें, जिसे आपको डाउनलोड करना है. अब इंस्टासेवर ऐप में जाना है और Allow Paste पर टैप करना है. यहां URL खुद ही पेस्ट हो जाएगा और साथ ही नीचे की तरफ सेव करने का ऑप्शन दिखाई देगा. ऐसा करते ही रील फोन की गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *