मोहाली टेस्ट से पहले श्रीलंका की बढ़ गई है मुश्किल, करुणारत्ने ने बताया क्या होगा प्लान

मोहाली टेस्ट से पहले श्रीलंका की बढ़ गई है मुश्किल, करुणारत्ने ने बताया क्या होगा प्लान

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने गुरुवार को कहा कि कुसल मेंडिस मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला बायो बबल का उल्लंघन करने के लिये एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापस टीम से जुड़ गए हैं.

पिछले साल इंग्लैंड दौरे में बायो बबल का उल्लंघन करने पर मेंडिस और डिकवेला पर प्रतिबंध लगाया गया था. मेंडिस का इस दौरे में चयन फिटनेस पर निर्भर था. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गये थे. इस कारण वह भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भी नहीं खेल पाये थे.

करुणारत्ने ने मोहाली टेस्ट से पहले कहा, ‘‘डिकवेला विकेटकीपर होंगे, (तेज गेंदबाज) दुष्मंथा चमीरा को आराम दिया जाएगा और वह दिन रात्रि टेस्ट के लिये उपलब्ध रहेंगे जबकि मेंडिस नहीं खेल पाएंगे.’’

श्रीलंका का यह 300वां टेस्ट मैच होगा जबकि भारतीय स्टार विराट कोहली अपना 100वां मैच खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच के लिये स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति दी जिस पर करुणारत्ने ने खुशी व्यक्त की.

करुणारत्ने ने कहा, ‘‘अपने देश के 300वें टेस्ट मैच में कप्तानी करना शानदार अहसास है. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मैं श्रीलंका के लिये सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने की पूरी कोशिश करूंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता चला कि यह विराट का 100वां टेस्ट है. बीसीसीआई ने 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देकर अच्छा फैसला किया.’’

श्रीलंका की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंकाई खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सभी अच्छी स्थिति में हैं. उम्मीद है कि वे दोनों टेस्ट मैचों में अच्छी फॉर्म दिखाएंगे.’’

करुणारत्ने ने कहा कि टीम के पास श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे युवा भारतीय बल्लेबाजों के लिए खास रणनीति है, जिन्हें अनुभवी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जगह लिया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमने रणनीति बनाई है. उनकी टीम में कुछ युवा खेल रहे हैं. उन्हें रहाणे और पुजारा की जगह लेनी चाहिए. हम अपनी रणनीति पर अमल करने की कोशिश करेंगे.’’

यह भी पढ़ें : रोहित ने विराट की तारीफ में कह दी दिल जीत लेने वाली बात, रहाणे-पुजारा के बाहर होने को लेकर दी प्रतिक्रिया

IND vs SL: जब विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे की तरह खेला था टेस्ट मैच, दिल्ली में बनाए थे 243 रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *