बेस्ट कैमरा फोन 15 हजार में , क्लिक करें 108MP के फोटो

Redmi Note 10 Pro Max On Amazon: 

एमेजॉन की मोबाइल डील में Redmi Note 10 Pro Max फोन पर आपके फायदे का ऑफर निकला है. कम बजट के इस फोन में 108MP का क्वाड कैमरा है जो काफी महंगे फोन में ही मिलता है. फोन की कीमत 22,999 रुपये है लेकिन ऑफर में सिर्फ 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं

See Amazon Deals and Offers here

Redmi Note 10 Pro Max (Glacial Blue, 6GB RAM, 128GB Storage) -108MP Quad Camera|120Hz Super Amoled Display
    • इस फोन की कीमत है 22,999 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है 18,999 रुपये का. 4 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद इस फोन पर 2 हजार रुपये का एमेजॉन कूपन मिल रहा है.
    • इसके अलावा SBI Bank के कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये और SBI कार्ड से EMI करने पर 2 हजार रुपये का कैशबैक है. इन दोनों ऑफर्स के बाद फोन 15,999 रुपये में मिल जायेगा.
    • इन सब ऑफर के बाद फोन पर 8,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर ले सकते हैं.

Amazon Offer On Redmi Note 10 Pro Max (Glacial Blue, 6GB RAM, 128GB Storage) -108MP Quad Camera

Redmi Note 10 Pro Max का कैमरा

    • इस फोन का कैमरा बेहद शानदार है और मेन कैमरा 108 MP के साथ क्वाड रियर सेटअप है जिसमें 108 MP का मेन कैमरा, 8 MP अल्ट्रा-वाइड, 5 MP मैक्रो सेंसर और 2 MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया है.
    • फोन में पैनोरमा डुअल मोड, व्लॉग मोड, नाइट मोड, शॉर्ट वीडियो मोड, क्लोन मोड, वाटरमार्क क्लीन करना, डॉक्यूमेंट मोड, AI सीन डिटेक्शन, मूवी फ्रेम, के साथ कई और एडवांस कैमरा मोड दिये हैं फोन में 16 MP का सेल्फी कैमरा है


bf0a2faf60d1f7d1c09c369eacc22ef6 original

फोन के बाकी फीचर्स

    • इस फोन में 6GB RAM है और 128 GB का स्टोरेज है जिसे SD कार्ड स्लॉट के साथ 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. फोन में दूसरा वेरियेंट 8GB RAM है और 128 GB स्टोरेज का है
    • फोन में ब्यूटीफुल 4 कलर्स का ऑप्शन है.AMOLED डॉट डिस्प्ले के साथ फोन का स्क्रीन साइज 6.67 इंच है
    • इस फोन में 5020 mAH की बड़ी बैटरी है 33W फास्ट चार्जर भी है जिससे फोन 50 मिनट से कम में 50% चार्ज हो जाता है.
    • फोन में प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G क्रायो 470 ऑक्टा-कोर है. फोन में  4G डुअल सिम का ऑप्शन है

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में HINDIMETECH.NET पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *