बस एक वॉयस कमांड और हो जाएगी आपकी पार्किंग की पेमेंट, गूगल कर रही नए फीचर पर काम


गूगल आज हम सबकी लाइफ का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. यह कई तरह से हमारी मदद करता है. बात चाहे ऑफिस वर्क की हो, कुछ सर्च करने की हो या फोन में कुछ डाउनलोड करने की हो. आप अक्सर इसका इस्तेमाल करते होंगे. इसके अलावा आप गूगल मैप का यूज कहीं आने-जाने के लिए करते होंगे. अब गूगल का वॉइस असिस्टेंट भी काफी पॉपुलर हो चुका है. सिर्फ बोलने भर से यह हमारे कई काम कर देता है. गूगल इस फीचर को लगातार स्मार्ट बनाने में लगा हुआ है. अब खबर है कि इसमें एक और फीचर जोड़ने की तैयारी है, जिसके तहत आप गूगल पर सिर्फ बोलकर पार्किंग के लिए पेमेंट तक कर सकेंगे. चलिए जानते हैं क्या है यह फीचर.
इस कंपनी के साथ किया है टाइअप>रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने पिछले दिनों पार्कमोबाइल नाम की कंपनी के साथ पार्टनरशिप की थी. गूगल पार्कमोबाइल के साथ मिलकर इस खास फीचर पर काम कर रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर गूगल असिस्टेंट के जरिए काम करेगा. यूजर्स जैसे अभी बाकी चीजों के लिए हे गूगल कहकर इसका इस्तेमाल करते हैं, कुछ ऐसा ही उन्हें पार्किंग पेमेंट फीचर के लिए कहना होगा.
गूगल को कहते ही आ जाएगा पेमेंट का ऑप्शन
यूजर्स जैसे ही कहेंगे कि हे गूगल पार्किंग के लिए पेमेंट करें, तो गूगल असिस्टेंट ऑपरेट होगा और यूजर्स को गूगल पे के अलावा अन्य पेमेंट ऑप्शन शो करेगा. इसके बाद आप अपनी पसंद के हिसाब से ऑप्शन चुनकर वॉयस कमांड देते रहेंगे. यह फीचर पार्किंग से जुड़ी अन्य चीजों में भी मदद करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *