a756ebd9810a8f5d90c5f2a4eab57ea5 original

बच्चों को हैप्पी रखना है और बिजी भी तो बड़े काम का है ये शानदार गैजेट

Echo Show On Amazon: एमेजॉन पर मिल रहा Echo Show एक ऐसा गैजेट जो बच्चों के लिये बेहद काम आता है. सिर्फ एक छोटे से इस गैजेट से बच्चे पसंद की वीडियो देख सकते हैं, उससे बातें कर सकते हैं, Rhymes सुन और देख  सकते हैं साथ ही कोई और एंटरटेनमेंट भी कर सकते हैं.  अच्छी बात ये है कि इसे ऑपरेट बच्चे भी कर सकते हैं. छोटे बच्चे अपनी आवाज से कोई भी कमांड दे सकते हैं. इस स्पीकर में हर उम्र के बच्चों के  मनोरंजन के लिये सब कुछ है. इसमें एलेक्सा बिल्ट इन है जिससे कोई कमांड देना बेहद आसान है.


1-All new Echo Show 10- 10.1″ HD smart display with motion, premium sound and Alexa (Black)

सिर्फ वॉइस कमांड से कोई बेबी वीडियो देखनी है या फिर बच्चों की कोई फेवरेट राइम लगानी है तो ये Echo Show बेस्ट गैजेट है. एमेजॉन पर इस स्मार्ट वीडियो स्पीकर की कीमत 24,999 रुपये है. साथ ही इसमें No Cost EMI का ऑप्शन भी हैं जिसमें बिना ब्याज दिये हर महीने इंस्टॉलमेंट पर पेमेंट कर सकते हैं.

6f98e3e8dc0fa0fa04c2860c9b69168e original

ईको शो के फीचर्स

बच्चों के लिये सबसे स्मार्ट गैजेट है ये Echo Show . 10 इंच के इस इको शो में फोन, टैबलेट, स्पीकर और टीवी चारों के फीचर्स हैं. इसमें एलेक्सा बिल्ट इन है जिससे ये ईको शो सिर्फ वॉइस कमांड से ऑपरेट कर सकते हैं. इसमें मोशन स्क्रीन है जो यूजर के फेस के मुताबिक घूमती रहती है और फोन या टैबलेट की तरह इसका स्क्रीन अपनी तरफ रोटेट करने की जरूरत नहीं.

61VEz9mzeIL. SX679

बेहतरीन ऑडियो के लिये इसमें 10W के स्पीकर लगे हैं जो एकदम साफ और अच्छी आवाज देते हैं. अगर वीडियो कॉल करनी है तो इस ईको शो से वो भी कर सकते हैं इसमें 13MP का कैमरा लगा है जिससे आप वीडियो कॉल कर सकते हैं साथ ही इस कैमरे को घर के लिये सिक्योरिटी कैमरे की तरह भी यूज कर सकते हैं.  प्राइवेसी के लिये इसके कैमरे में कवर दिया है साथ ही बिल्ट इन माइक में ऑफ का फंक्शन है जिससे जब चाहें कैमरा और ऑडियो बंद कर सकते हैं. इसमें सिर्फ एलेक्सा की वॉइस कमांड से स्मार्ट लाइट, स्मार्ट प्लग या दूसरे स्मार्ट गैजेट्स चला सकते हैं. इसमें अपने मुताबिक रिमाइंडर, अलार्म और या न्यूज सुनने का टाइम सेट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *