दिग्गज एक्टर पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) और सुप्रिया पाठक की बेटी सना कपूर (Sanah Kapoor Wedding) और मनोज पाहवा-सीमा पाहवा के बेटे मयंक पाहवा शादी के बंधन में बंध गए हैं. सना कपूर ने इंस्टाग्राम पर शादी की दो तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है. दोनों ने महाबलेश्वर में बेहद निजी तरीके से शादी की. इस शादी में सना और मयंक के परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं. सना एक्टर शाहिद कपूर की बहन भी हैं. शाहिद ने भी बहन की शादी क एक तस्वीर शेयर कर आशीर्वाद दिया है.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Instagram) ने इंस्टाग्राम बहन सना कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में शाहिद को मैरून कुर्ते और नेहरु जैकेट में देखा जा सकता है. उनके साथ उनकी बहन सना खड़ी हैं. सना ने स्यान कलर का लहंगा और लाल रंग का टॉप पहना हुआ है. उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ है. दोनों साथ में फोटो के लिए पोज दे रहे हैं.
(फोटो साभारः Instagram @shahidkapoor)
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Sister) ने बहन की साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “समय कैसे बीत जाता है और छोटी बिट्टो अब दुल्हन बन गई है. सब बहुत जल्दी बड़े हो गए मेरी बच्ची … एक अद्भुत नए चैप्टर के लिए एक इमोनशनल शुरुआत. डियर सना आपको और मयंक को हमेशा सूरज की तरह चमकते रहने और अच्छे वाइब्स की शुभकामनाएं देता हूं…”
सना कपूर ने शेयर की शादी की तस्वीरें
वहीं, सना कपूर (Sana Kapoor Wedding Photos) ने शादी की दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर क्लोज-अप है. सना के साथ मयंक पाहवा दिखाई दे रहे हैं. दोनों मु्स्कुराते हुए एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं. मयंक (Mayank Wedding Outfit) ने शादी के मौके पर मैरून कलर का आउटफिट चुना. उन्होंने अपने बालों को बन किया हुआ था. दूसरी तस्वीर में मयंक और सना आमने-सामने एक-दूसरे को पकड़ कर खड़े हैं.

(फोटो साभारः Instagram @ sanahkapur15)
शाहिग की पत्नी मीरा कपूर ने दी बधाई
सना कपूर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिल वाला इमोजी अपने कैप्शन में शामिल किया है. सना की इस पोस्ट पर उनकी भाभी और शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर (Mira Kappor Wish) ने भी कमेंट कर बधाई दी है. इसके अलावा, उनके फैंस ने भी कपल को शादी की शुभकामनाएं दी हैं.