db6e3c3cd65238d703824261dcdee0c6 original

न्यू लॉन्च iPhone SE पर आया है सबसे सस्ता ऑफर, जानिये डील में कितना डिस्काउंट मिल रहा है? 

iPhone SE On Amazon: आईफोन लेने का मन है तो एमेजॉन पर मिल रहे इस मौके को मिस ना करें. एमेजॉन पर न्यू लॉन्च iPhone SE खरीद सकते हैं वो भी 2 हजार के कैशबैक और 16 हजार से ज्यादा के एक्सचेंज ऑफर पर. इस फोन का स्क्रीन छोटा है लेकिन बाकी फीचर्स शानदार हैं. जानिये इस फोन पर क्या डील चल रही है

See Amazon Deals and Offers here

Apple iPhone SE (128 GB) – (Product) RED (3rd Generation) 

64GB में व्हाइट कलर के इस फोन की कीमत है 43,900 रुपये. SBI, Kotak Bank और ICICI Bank के कार्ड से पेमेंट करने पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. फोन पर 16,250 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है. इस फोन में 64GB, 128GB और 256GB के तीन वेरियेंट हैं. फोन में रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर का ऑप्शन है.

Amazon Deal On Apple iPhone SE (128 GB) (Product) RED (3rd Generation)

e2c29166b4ca7089b31906bd057e9b99 original

iPhone SE के फीचर्स

    • इस फोन का स्क्रीन साइज 4.7-inch है और HD डिस्प्ले है.
    • इस फोन में एडवांस सिंगल कैमरा है जिसमें 12MP का Wide कैमरा है. इस कैमरे में Smart HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल, पोट्रेट मोड और 4K वीडियो बना सकते हैं.
    • फोन में 7MP का HD सेल्फी कैमरा है और इसमें भी Smart HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल, पोट्रेट मोड है. इस कैमरे से 1080p की वीडियो बना सकते हैं.
    • फोन में A15 Bionic चिप लगी है जो फास्ट परफॉर्मेंस देती है.
    • फोन की बैटरी भी काफी पावरफुल है और फुल चार्ज होने पर 15 घंटे तक चल जाती है.
    • फोन का ड्यूरेबल डिजायन है और IP67 लेवल का वाटर रेसिस्टेंस है.
    • सेक्योरिटी और प्राइवेसी के लिये फोन में होम बटन पर ही टच आईडी है
    • फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 है

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में hindimetech.net पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *