डील ऑफ द डे में इस iPhone पर मिल रहा है सबसे ज्यादा डिस्काउंट, सीधे 26 हजार की होगी बचत

iPhone12 On Amazon: iPhone 12 की कीमत है 79,900 लेकिन डील में मिल रहा है 54,999 रुपये का. यानी इस फोन को खरीदने पर सीधे 31% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 25 हजार कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस ऑफर के बाद OneCard के कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. फोन पर 14,900 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है.

See Amazon Deals and Offers here

Apple iPhone 12 (64GB) – (Product) RED 

इस फोन में एडवांस डुअल कैमरा सिस्टम दिया है जिसमें मेन कैमरे में दो कैमरे का सेटअप है जिसमें से 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP का Wide कैमरा दिया है. इसमें 4K Dolby Vision HDR recording की सुविधा है जिससे आप हाई क्वालिटी की वीडियो बना सकते हैं. रिकॉर्डेड वीडियो को एडिट कर सकते हैं. इस फोन में 2x optical zoom range दी गयी है जिससे पिक्चर को जूम कर सकते हैं. इस फोन में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, Smart HDR 3, Apple ProRAW जैसे फीचर दिये हैं. साथ ही दूसरे सभी मोड, पोर्ट्रेट लाइटिंग, डेप्थ कंट्रोल भी दिया है. LiDAR Scanner का फीचर भी है जिससे नाइट मोड के पोट्रेट पिक्चर बेहद शानदार आते हैं और रात में कम लाइट होने से फर्क नहीं पड़ता. इस फोन में 12MP TrueDepth का सेल्फी कैमरा है जिसमें Night mode, 4K Dolby Vision HDR recording का फीचर है. यानी सेल्फी कैमरे से भी अच्छी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और नाइट में भी अच्छे फोटो खींच सकते हैं.

Amazon Deal On Apple iPhone 12 (64GB) – (Product) RED

e5865bf1d67a18992493bfc77122f9b2 original

क्या डील है आईफोन 12 पर?

एमेजॉन ने अपने डील ऑफ द डे में iPhone 12 पर निकाला है एक्सक्लूसिव ऑफर. यहां सिर्फ iPhone12 64GB Red कलर पर 31% का डिस्काउंट मिल रहा है और बाकी फोन मॉडल पर कम डिस्काउंट है. इस ऑफर के बाद हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 15 हजार तक का एक्सचेंज बोनस भी है. इस फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल लिया जाये तो 79 हजार रुपये से ज्यादा इस फोन को 39 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं.

Amazon Deal On Apple iPhone 12 (64GB) – (Product) RED

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में hindimetech.net पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *