गेमिंग के शौकीनों के लिये सबसे सस्ता फोन, खरीदें 15 हजार रुपये से भी कम में

iQOO Z6 5G On Amazon:

एमेजॉन पर आपको जरूरत के मुताबिक फोन की बेस्ट डील मिल जायेंगी. अच्छी बात ये है कि यहां सबसे ज्यादा डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. अगर 15 हजार रुपये से कम में गेमिंग के लिये फोन खरीदना चाहते हैं तो iQOO Z6 5G फोन का ऑप्शन चेक करना ना भूलें. हाल में लॉन्च हुए इस फोन के फीचर्स खासतौर पर मोबाइल गेमिंग के लिये बने हैं.

See Amazon Deals and Offers here

iQOO Z6 5G (Chromatic Blue, 6GB RAM, 128GB Storage) | Snapdragon 695-6nm Processor | 120Hz FHD+ Display | 5000mAh Battery

इस फोन की कीमत है 20,990 लेकिन डील में 19% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन को Bank Of Baroda के कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये और EMI कराने पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. फोन पर 11,650 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है

39a163cbd9ea605dbfb6f072c125158d original

फोन के फीचर्स

    • इस फोन में Snapdragon 695 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर है जिससे 6nm Process तक की परफॉर्मेंस आती है. साथ ही इसमें Snapdragon 690G के मुकाबले 15% ज्यादा CPU परफॉर्मेंस, 30% ज्यादा GPU performance आती है
    • फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो पूरे दिन चलती है और आप बिना रूकावट गेमिंग का मजा ले सकते हैं. फोन में 18W फास्ट चार्जिंग भी है जिससे फोन क्विक चार्ज हो जाता है
    • फोन में 5 लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम है जिससे फोन हीट सेंस को सही से डिटेक्ट करता है और उसी के मुताबिक फोन का कूलिंग सिस्टम काम करता है.  ज्यादा देर गेम खेलने से ज्यादा हीट होने पर ये फोन क्विकली 10 डिग्री तक हीट कम कर देता है
    • फोन में ऑटोफोकस के साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें ऑब्जेक्ट के आउट ऑफ फोकस वाली प्रोब्लम नहीं आती. फोन में 2MP का मैक्रो मोड और 2MP Bokeh कैमरा है. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है
    • फोन का स्क्रीन फुल HD है और साइज 6.58  इंच है. फोन में 6GB रैम है और 128GB स्टोरेज है. फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. फोन में ब्लू और ब्लैक कलर का ऑप्शन है

Amazon Deal On iQOO Z6 5G (Chromatic Blue, 6GB RAM, 128GB Storage) | Snapdragon 695-6nm Processor | 120Hz FHD+ Display | 5000mAh Battery

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में hindimetech.net पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *