खो गया है आधार कार्ड तो न हो परेशान, केवल 50 रुपये में मांगा सकते हैं दूसरा PVC कार्ड

  • पिछले कुछ सालों में आधार कार्ड का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.
  • आधार कार्ड को साल 2009 में पहली बार सरकार द्वारा जारी किया गया था. इसके बाद से लगातार इसका यूज लोगों के जीवन में बढ़ा ही है.
  • बच्चों के स्कूल के एडमिशन से लेकर कॉलेज के एडमिशन तक,अस्पताल में दिखाने के लिए, प्रॉपर्टी खरीदने के लिए, बैंक में अकाउंट खोलने से लेकर यात्रा कर के लिए सभी जगह आधार कार्ड को एक जरूरी आईडी प्रूफ की तरह इस्तेमाल किया जाता है.
  • ऐसे में इसकी बढ़ती उपयोगिता के कारण अगर कार्ड कहीं गुम हो जाए तो यह बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है. इस कारण आपके कई काम रुक सकते हैं.
  • अगर आपका आधार कार्ड भी कहीं गुम हो गया है तो ऐसी स्थिति में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से घर बैठे केवल 50 रुपये शुल्क देकर नया PVC आधार कार्ड घर पर मंगवा सकते हैं.

तो चलिए हम आपको PVC आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर करने के तरीके के बारे में बताते हैं-

PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने का तरीका-

-PVC आधार कार्ड आर्डर करने के लिए आप आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट  https://uidai.gov.in/ पर क्लिक   करें.
-यहां नीचे Scroll करने पर आपको PVC आधार कार्ड का ऑप्शन दिखेगा.
-इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
-यहां आपसे 12 अंकों का यूनिक आधार नंबर डालना होगा.
-इसके बाद Captcha दर्ज करें.
-आगे आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
-इसके बाद सारे डिटेल्स चेक करके आगे पेमेंट ऑप्शन चुनें.
-ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपको एक स्लिप मिलेगा.
-इसके बाद 2 से 3 दिन में पीवीसी आधार कार्ड आपके आधार कार्ड में दर्ज पते पर पहुंच जाएगा.

पीवीसी आधार कार्ड के लाभ
आपको बता दें कि PVC आधार कार्ड आर्डर करने के बहुत से लाभ है. यह कार्ड बिल्कुल क्रेडिट कार्ड की तरह होता है. इस कार्ड पर ऊपर से प्लास्टिक शीट लगा होती है. इससे यह पानी से भीगता नहीं है. इसके साथ ही इसके फटने का कोई डर नहीं होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *