0e2239b8f08ee58074d919fa14974d19 original

कमाल की है यह पोर्टेबल वॉशिंग मशीन, कीमत बेसिक फोन से भी कम

वॉशिंग मशीन (Washing Machine) का नाम सुनकर आमतौर पर आपके दिमाग में ज्यादा कीमत और बड़ा आकार घूमता होगा. बजट की वजह से ही कई लोग चाहकर भी इसे नहीं खरीद पाते, लेकिन क्या कभी आपने ऐसा वॉशिगं मशीन देखा है जिसे आप आसानी से बैग में कैरी कर सकते हैं और कीमत भी 1 हजार से कम. पहली बार में सुनकर आपको शायद भरोसा न हो, लेकिन यह हकीकत है. आज हम आपको ऐसे ही एक वॉशिगं मशीन के बारे में बता रहे हैं, जो काफी छोटा है, कीमत में भी कम है और कपड़े धोने में आगे है.

साइज में राउटर जितना

हम जिस वॉशिंग मशीन की बात कर रहे हैं, वो पोर्टेबल वॉशिंग मशीन है और इसका साइज किसी वाईफाई राउटर जितना है. इसे रखने के लिए एक बाल्टी जितने स्पेस की जरूरत होती है. यह वॉशिंग मशीन ट्रैवल करने वालों के लिए ज्यादा उपयोगी हो सकती है.

यूज करने का तरीका

इस पोर्टेबल मशीन को यूज करने के लिए आपको एक बाल्टी की जरूरत होती है, जिसमें आधा बाल्टी पानी होना चाहिए. इस मशीन में हाई पावर फैन होता है और इसके नीचे एक सक्शन कप होता है, जिससे यह सरफेस को कैच करता है. आपको बाल्टी से इस मशीन को जोड़ना होता है और इसका पावर बाहर रखकर बिजली से जोड़ना होता है. इसके बाद वॉशिंग मशीन काम करने लगती है. क्योंकि मशीन छोटी है, इसलिए इसमें आप हल्के और छोटे कपड़े ही धो सकते हैं.

कितनी है कीमत

इस मशीन की कीमत की बात करें तो यह महज 889 रुपये में उपलब्ध है. यह आपको ऑफलाइन मार्केट के अलावा ऑनलाइन मार्केट में भी मिल जाएगी. आप चाहें तो एमेजॉन और अन्य शॉपिंग वेबसाइट्स पर भी इसे खरीद सकते हैं.   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *