एमेजॉन डील में इन Apple Watch पर मिल रहा है 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

Apple Watch Offer On Amazon:

   गर्मी में कूल दिखना है और फिट भी रहना है तो एमेजॉन से Apple Watch खरीदना मिस ना करें. स्पेशल डील में Apple Watch के सभी मॉडल पर कुछ ना कुछ डिस्काउंट जरूर मिल रहा है. साथ ही Standard Chartered,  HDFC और HSBC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने या इन कार्ड से EMI कराने पर 2000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक है.

See Amazon Deals and Offers here

1-Apple Watch Series 7 (GPS, 41mm) – Midnight Aluminium Case with Midnight Sport Band – Regular 

    इस वॉच की कीमत है 41,900 लेकिन डील में 7% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 38,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इस वॉच में कॉलिंग फीचर नहीं है . इसका डायल 41mm का है. इस वॉच में 8 कलर का ऑप्शन है.

Amazon Deal On Apple Watch Series 7 (GPS, 41mm) – Midnight Aluminium Case with Midnight Sport Band – Regular

5835b378304cf5b837772a93fd49a797 original

2-Apple Watch Series 7 (GPS + Cellular, 41mm) – Blue Aluminium Case with Abyss Blue Sport Band – Regular 

    एप्पल वॉच सीरीज 7 में GPS + Cellular वाला मॉडल लेना है तो उस पर  8% का डिस्काउंट है. इस वॉच की कीमत है 50,900 रुपये लेकिन डील में 46,900 रुपये में मिल रही है. इसका डायल भी 41mm का है और 8 कलर का ऑप्शन है

Amazon Deal On Apple Watch Series 7 (GPS + Cellular, 41mm) – Blue Aluminium Case with Abyss Blue Sport Band – Regular

82ac487e25e88fb017cd5c580843517b original

3-Apple Watch SE (GPS, 44mm) – Gold Aluminium Case with Starlight Sport Band – Regular 

    थोड़े कम पैसे खर्च करने हैं तो Apple Watch SE बेस्ट ऑप्शन है. डील में इस पर 6% का डिस्काउंट है जिसके बाद 32,900 रुपये की स्मार्ट वॉच को 30,900 रुपये में खरीद सकते हैं.  Apple Watch SE सीरीज में डायल 44mm का है और 4 कलर का ऑप्शन है.

Amazon Deal On Apple Watch SE (GPS, 44mm) – Gold Aluminium Case with Starlight Sport Band – Regular

a6a221fd8bb75fb4dfdcb0ad1afda211 original

4-New Apple Watch Series 6 (GPS + Cellular, 40mm) – Graphite Stainless Steel Case with Black Sport Band 

     बेस्ट एप्पल वॉच लेना चाहते हैं तो सीरीज 6 की डील जरुर चेक करें. इसमें GPS + Cellular दोनों का फीचर है. इसका डायल 40mm है और 4 कलर का ऑप्शन है. इस वॉच की कीमत है 69,900 रुपये लेकिन डील में 7% के डिस्काउंट के बाद मिल रही है 64,900 रुपये में

Amazon Deal On New Apple Watch Series 6 (GPS + Cellular, 40mm) – Graphite Stainless Steel Case with Black Sport Band

क्या खास है एप्पल वॉच में

    • एप्पल की वॉच में अलग अलग मॉडल हैं जिसमें सबसे ज्यादा Apple Watch Series 6, Apple Watch Series 7, Apple Watch SE बिकते हैं
    • एप्पल वॉच से कॉल करना और रिसीव कर कर सकते हैं साथ ही मैसेज का भी रिप्लाई कर सकते हैं.
    • इस वॉच में सबसे फास्ट प्रोसेसर लगे होते हैं. ये वॉच फुल वाटर प्रूफ है यानी इसे पहनकर स्विमिंग भी की जा सकती है
    • इस वॉच में डेली की फिटनेस एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं और उसके रिजल्ट आईफोन में देख सकते हैं.
    • इस वॉच में सभी तरह का वर्कआउट जैसे रनिंग, साइक्लिंग, वॉकिंग , योगा , स्विमिंग और डांस जैसी फिजिकल एक्सरसाइज का ट्रैक रखा जा सकता है.
    • ये लो और हाई हार्ट रेट नोटिफिकेशन भेजता है साथ ही हार्ट बीट में अगर irregularty है तो उसके बारे में भी नोटिफिकेशन भेजता है
    • अगर आप ज्यादा जोर से गिर जाते हैं तो इस वॉच से एमरजेंसी सर्विस पर ऑटोमेटिकली कॉल भी हो जाती है
    • इस वॉच में अपना फेवरेट म्यूजिक, पॉडकास्ट और ऑडियोबुक सुन सकते हैं.

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में hindimetech.net पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *