ईद पर अपनों को दें बधाई ,इन व्हाट्सऐप मैसेज, स्टेटस और कोट्स से

WhatsApp Status Eid Mubarak 2022: ईद पर अपनों को मुबारक बाद देने के लिए हम यहां आपको कुछ कोट्स मैसेज और व्हाट्सऐप स्टेटस के बारे में बता रहे हैं. यहां बताए गए व्हाट्सऐप स्टेटस आदि से अपने दोस्तों, फैमिली वालों और रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.

रमजान में ना मिल सके;
ईद में नज़रें ही मिला लूं;
हाथ मिलाने से क्या होगा;
सीधा गले से लगा लूं.
ईद मुबारक

सूरज की किरणें तारों की बहार;
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार;
हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार.
ईद मुबारक!

ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो;
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो;
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो;
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक!

समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक़
आपको और आपके परिवार को
ईद का त्‍योहार मुबारक!

ईद का चाँद तुम ने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी
इदरीस आज़ाद

04ab44ee1958569a9649e36ab141a790 original

ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
क़मर बदायुनी

हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक
लियाक़त अली आसिम

b97467835ebba54f0d39319c4e8e70bc original

देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है
अज्ञात

ईद का दिन है सो कमरे में पड़ा हूँ ‘असलम’
अपने दरवाज़े को बाहर से मुक़फ़्फ़ल कर के
असलम कोलसरी

5c366b3d6654ba9ce032af13015e1fe3 original

फ़लक पे चाँद सितारे निकलने हैं हर शब
सितम यही है निकलता नहीं हमारा चाँद
पंडित जवाहर नाथ साक़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *