bef01ed6225aec71fbc6121b29583045 original

इस वॉशिंग मशीन में धोने से खराब नहीं होंगे आपके Woolen Clothes

LG Washer Dryer On Amazon: सर्दी के कपड़ों को हैंड वॉश करना मुश्किल पड़ता है और नॉर्मल मशीन वॉश करने पर रुयें निकलने की टेंशन रहती है.  इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है LG Full Automatic Washing Machine. दरअसल इसमें बेबी केयर वॉश का एक फीचर है जिसमें वुलेन कपड़े भी वॉश किये जा सकते हैं. इस फीचर में कपड़े डेलीकेट वॉश होते हैं जिससे उनकी गंदगी निकल जाती है और कपड़े खराब भी नहीं होते.

See Amazon All Deals And Offers


LG 10.5 Kg / 7.0 Kg Inverter Wi-Fi Washer Dryer (FHD1057STB, Black VCM, In-built Heater, Turbo Wash)

इस वॉशिंग मशीन की कैपेसिटी 10KG है जो मीडियम से बड़ी फैमिली के लिये परफेक्ट है. ये फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन जो काफी इफेक्टिव वाशिंग करती है. ये एक स्मार्ट वॉशर ड्रायर है जिसमें लेटेस्ट AI DD टेक्नॉलोजी लगी है जिसमें किस तरह के कपड़ों को कैसे वॉश करना है ये उसी तरह वर्क करती है. ये टेक्नॉलोजी फैब्रिक को ज्यादा सेफ रखती है. साथ ही इसे वाईफाई से भी कनेक्ट करके अपनी सुविधा के मुताबिक कभी भी फोन से ऑन कर सकते हैं. इसमें 6 मोशन DD टेक्नॉलोजी है जिसमें पुराने तरीके के हिसाब से कपड़ों को धुलाई, उनको निचोड़ना, उनको रोल बनाना और साथ में हाथों से रगड़ने जैसे हैंड वॉश तरीके से कपड़े वॉश होते हैं. इस वॉशिंग मशीन में Sterilization भी होता है जिससे hygiene वॉश होता है और कपड़ों से हर तरह की स्मैल निकल जाती है.इसमें इन बिल्ट हीटर है जिससे स्टीम वॉश कर सकते हैं और इससे कपड़ों से 99.9% तक Germs और बैक्टीरिया निकल जाते हैं.

Buy LG 10.5 Kg / 7.0 Kg Inverter Wi-Fi Washer Dryer (FHD1057STB, Black VCM, In-built Heater, Turbo Wash)

LG Washer Dryer की कीमत

इस वॉशिंग मशीन की कीमत है 84,990 रुपये लेकिन 13% के डिस्काउंट के बाद मिल रही है 69,449 रुपये में. इस मशीन की MRP पर 10 हजार से ज्यादा की सीधे छूट मिल रही है. इसके अलावा Kotak Bank के कार्ड से 1,750 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. इस मशीन को खरीदने पर No Cost EMI का भी ऑप्शन है जिसमें बिना ब्याज दिये हर महीने इंस्टॉलमेंट में वॉशिंग मशीन की कीमत पे कर सकते हैं.

8cc4af77ff201531063465cf43b72215 original

LG Washer Dryer के दूसरे फीचर्स

इसमें डेली के कपड़े धोने के लिये एक घंटे का वॉश एंड ड्राई फीचर है जिसमें कपड़े धुलने के 100% तक सूख भी जाते हैं. ये ऑल इन वन वॉशिंग मशीन है जिसमें एकदम साफ क्लीनिंग और ड्रायर दोनों का फीचर है. इसमें कपड़े 100% सूखकर निकलते हैं. इसमें एक टर्बोवॉश फीचर है जिसमें सिर्फ 39 मिनट्स में कपड़े पूरे धुलकर साफ होकर और सूख सकते हैं.  इस वॉशिंग मशीन में Inverter Motor लगी है जो एनर्जी सेवर है और काम करते वक्त बिल्कुल शोर नही आता. इस पर 2 साल की वारंटी है और मोटर पर 10 साल की वारंटी है.

Buy LG 10.5 Kg / 7.0 Kg Inverter Wi-Fi Washer Dryer (FHD1057STB, Black VCM, In-built Heater, Turbo Wash)

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में hindimetech.net पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *