78c24901765b96484973d104b206f298 original

इस गर्मी घर ले आएं ये 1400 रुपये से कम दाम वाला चलता-फिरता फ्रिज, बैग में रखकर ले जाएं कहीं भी

ठंड (Winter) लगभग जा चुकी है और गर्मी धीरे-धीरे दस्तक देने को तैयार है. गर्मी में लोगों को ठंडी चीज की तलाश होती है. सबसे ज्यादा यूज ठंडे पानी (Water) की होती है, लेकिन ठंडा पानी ऑफिस या घर में तो मिल जाता है, लेकिन ट्रैवल के दौरान या रास्ते में ठंडा पानी हर जगह मिल जाए ये संभव नहीं है, लेकिन ऐसे लोगों की समस्या को दूर कर रहा है चलता फिरता  छोटा फ्रिज, जी हां, स्मार्ट कप नाम से पहचाने जाने वाला यह प्रोडक्ट काफी अनोखा है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

वजन सिर्फ 450 ग्राम-
यह प्रोडक्ट अनोखा इसलिए है क्योंकि इसमें आप पानी, दूध या ड्रिंक को ठंडा और गर्म दोनों ही कर सकते हैं. इस स्मार्ट कप की क्षमता 500 एमएल की है. यह कप 5 से लेकर -5 डिग्री सेल्सियस तक किसी भी चीज को गर्म और ठंडा करने की क्षमता रखता है. इसके साइज की बात करें तो यह 6x6x14 सेंटीमीटर है. इसे आसानी से कहीं भी मूव किया जा सकता है. इसका वजन 450 ग्राम है. यह बिजली पर चलता है और इसे आप 12 वॉट के प्लग-इन से चला सकते हैं.

क्या है कीमत-
इस कप को आप Smart Cup के नाम से भी सर्च कर सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स (Online Shopping Sites) पर इसकी कीमत 3999 रुपये तक दिखाई गई है, लेकिन डिस्काउंट (Discount) के बाद इसे 1349 रुपये में बेचा जा रहा है. आपके पास ब्लैक और वाइट कलर का ऑप्शन होगा.

कहां से खरीदें-
अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके सामने कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. आप चाहें तो एमेजॉन पर भी इसे ले सकते हैं. इसके अलावा कई और शॉपिंग साइट्स पर भी ऐसे कप उपलब्ध हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *