Instagram Latest Features : अगर आप फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) पर ज्यादा सक्रिय हैं और कई बार पोस्ट पर आए गलत कमेंट से परेशान हो जाते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की है. दरअसल, जल्द ही आपकी यह दिक्कत दूर हो जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम एक ऐसे फीचर (Instagram New Feature) पर काम कर रही है, जिससे आप किसी भी कमेंट को कंट्रोल कर सकेंगे. यानी आप उसे अपनी पोस्ट से हटा सकेंगे. इस फीचर पर टेस्टिंग चल रही है. जल्द ही इसे UPDATE कर दिया जाएगा.
ये है पूरा फीचर-
रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम की एक टीम पिछले कुछ दिनों से इस फीचर पर काम कर रही है. इसके तहत यूजर्स को कमेंट कंट्रोल सेक्शन में ये फीचर मिलेगा. कमेंट कंट्रोल सेक्शन में जाने पर आपको Hide Offensive Comment का विकल्प नजर आएगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा. इसे क्लिक करते ही आप उस कमेंट को हाइड कर सकेंगे जो आपत्तिजनक है और आप अपनी पोस्ट के साथ नहीं रखना चाहते हैं. इसी पेज पर आपको एक और फीचर मिलता है, जिसमें आपके पास यह विकल्प होता है कि आपके पोस्ट पर कौन कमेंट कर सकता है. आप चाहें तो सिर्फ अपने दोस्तों को ही कमेंट का राइट्स दे सकते हैं. हालांकि यह फीचर नया नहीं है.
कई और फीचर पर चल रहा है काम
इसके अलावा इंस्टाग्राम कई और नए फीचर पर काम कर रही है, जिससे इस ऐप को यूज करना और मजेदार हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नए चैट थीम पर भी काम कर रही है. इसके अलावा क्लोज फ्रेंड्स के लिए नोट्स ड्रॉप करने वाले फीचर पर भी टेस्टिंग चल रही है.