iPhone12 On Amazon: आईफोन खरीदने वालों के लिये होली से पहले आया है शानदार ऑफर. iPhone12 Blue पर सीधे 25 हजार से ज्यादा की छूट मिल रही है. साथ ही 15 हजार रुपये तक का एक्सजेंच बोनस भी. गौर करने वाली बात ये ही ये सिर्फ iPhone12 Blue पर इतना डिस्काउंट है बाकी मॉडल पर कम छूट मिल रही है.
Apple iPhone 12 (64GB) – Blue
iPhone 12 की कीमत है 79,900 लेकिन डील में मिल रहा है 53,999 रुपये का. यानी इस फोन को खरीदने पर सीधे 32% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 25 हजार कम कीमत पर खरीद सकते हैं. HDFC के कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का इंस्टेंट कैशबैक है. iPhone 12 64GB में सिर्फ ब्लू कलर का मॉडल 32% सस्ता मिल रहा है. फोन पर 14,800 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है.
iPhone 12 के फीचर्स
-
- इसमें 4K Dolby Vision HDR recording की सुविधा है जिससे आप हाई क्वालिटी की वीडियो बना सकते हैं. रिकॉर्डेड वीडियो को एडिट कर सकते हैं.
-
- इस फोन में एडवांस डुअल कैमरा सिस्टम दिया है जिसमें मेन कैमरे में दो कैमरे का सेटअप है जिसमें से 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP का Wide कैमरा दिया है.
-
- इस फोन में 2x optical zoom range दी गयी है जिससे पिक्चर को ज़ूम कर सकते हैं. इस फोन में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, Smart HDR 3, Apple ProRAW जैसे फीचर दिये हैं. साथ ही दूसरे सभी मोड, पोर्ट्रेट लाइटिंग, डेप्थ कंट्रोल भी दिया है.
-
- LiDAR Scanner का फीचर भी है जिससे नाइट मोड के पोट्रेट पिक्चर बेहद शानदार आते हैं और रात में कम लाइट होने से फर्क नहीं पड़ता.
-
- इस फोन में 12MP TrueDepth का सेल्फी कैमरा है जिसमें Night mode, 4K Dolby Vision HDR recording का फीचर है. यानी सेल्फी कैमरे से भी अच्छी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और नाइट में भी अच्छे फोटो खींच सकते हैं.
-
- इस फोन में Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ 6.1-inch की स्क्रीन है साथ ही फोन IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस है.
-
- इस फोन में Ceramic Shield का ग्लास लगा है जो काफी मजबूत होती है जिसकी वजह से आईफोन की स्क्रीन दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा ड्यूरेबल होती है.
-
- Intelligent A14 Bionic चिप है जो स्मार्टफोन की टेक्नॉलोजी में सबसे आगे हैं और इससे आईफोन 12 सबसे फास्ट चलता है और हैंग नहीं करता.
-
- वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ फोन में फास्ट चार्जिंग की भी टेक्नॉलोजी है. ये फोन को MagSafe चार्जिंग को सपोर्ट करता है और चार्ज होने के बाद 17 घंटे तक चल सकता है
-
- फोन 5G नेटवर्क की सिम को सपोर्ट करता है. फोन में फेस आई का फीचर भी है
8 मार्च को लॉन्च होगा iPhone SE3, लॉन्चिंग से पहले फीचर्स हुए लीक