आखिर क्यों रोहित को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहना पड़ा 'सही सवाल तो कोई पूछ ही नहीं रहा', पढ़िए वजह

आखिर क्यों रोहित को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहना पड़ा ‘सही सवाल तो कोई पूछ ही नहीं रहा’, पढ़िए वजह

भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें रोहित पत्रकारों से कहते हैं कि सही सवाल तो कोई पूछ ही नहीं रहा है. यह वीडियो मुंबई इंडियंस ने ट्वीट किया है, जिस पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

रोहित ने मोहाली टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें पत्रकार उनसे कई तरह के सवाल पूछ रहे थे. इसी बीच रोहित ने कहा कि सही सवाल तो कोई पूछ ही नहीं रहा है. तभी एक सवाल उनसे स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री और पिच को लेकर सवाल करता है. इस पर रोहित कहते हैं कि अब सही सवाल पूछा है.

रोहित का यह वीडियो मुंबई इंडियंस ने ट्वीट किया, जिस पर फैंस ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी. लेकिन कॉपीराइट इशु की वजह से यह वीडियो हट गया है.

बता दें कि मोहाली टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों के लिए खास होगा. कोहली के करियर का यह 100वां टेस्ट होगा. जबकि रोहित अपने कप्तानी करियर की शुरुआत करेंगे.

यह भी पढ़ें : IND vs SL:

IPL 2022: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के फैन हैं ‘बेबी एबी’, डिविलियर्स से तुलना होने पर कही यह बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *