अमेजन सेल में सबसे ज्यादा बिका है ये आईफोन, अब मिल रहा है इस कीमत पर

iPhone Deal On Amazon: आईफोन 12 खरीदने का प्लान है तो अमेजन ऑफर चेक करना मिस ना करें. सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाले iPhone12 पर अब भी सबसे ज्यादा छूट मिल रही है. सेल में 256GB वाले वेरियेंट पर पूरा 34% का ऑफ मिल रहा है. साथ ही सेल 1,250 रुपये का कैशबैक और 13 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है. आप चाहें तो 3 हजार रुपये से भी कम में EMI पर भी खरीद सकते हैं

1-Apple iPhone 12 (256GB) – Purple

iPhone 12 में सबसे ज्यादा डिस्काउंट 256GB स्टोरेज वाले पर्पल कलर के फोन पर मिल रहा है. इस फोन की कीमत 94,900 रुपये है लेकिन डील में 34% का ऑफ मिल रहा है जिसके बाद इसे 62,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन के बाकी कलर्स पर कम डिस्काउंट है. फोन को खरीदने पर 1,250 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 13,400 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. फोन को EMI पर खरीदना चाहें तो सिर्फ 2,269 रुपये हर महीने देकर फोन अपना बना सकते हैं.

d05c115122f7131ad6858f7c130e781d1663824726539256 original

2-Apple iPhone 12 (64GB) – Green 

64GB वाले इस वेरियेंट पर 20 से 28% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. सेल में सबसे ज्यादा छूट ग्रीन कलर के फोन पर है जिसकी कीमत है 65,900 और ऑफर में मिल रहा है 47,499 रुपये में. फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस सेम है.

d4746580bca0661755f1f872d569ab441663824672512256 original

3-Apple iPhone 12 (128GB) – White 

128GB के इस फोन के सभी कलर्स के फोन पर फ्लैट 25% का डिस्काउंट है. फोन की कीमत है 70,900 लेकिन डील में 52,900 का डिस्काउंट है. फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस सेम है.

क्या खास है आईफोन 12 में

    • 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले इस फोन में ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, रेड, पर्पल और व्हाइट कलर का ऑप्शन है.
    • आईफोन 12 नॉर्मल और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है और चार्ज होने के बाद 17 घंटे तक चल सकता है.फोन 5G नेटवर्क की सिम को सपोर्ट करता है.
    • फोन में फेस आई का फीचर भी है. इस फोन में Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ 1-inch की स्क्रीन है.
    • Intelligent A14 Bionic चिप है जो स्मार्टफोन की टेक्नॉलोजी में सबसे आगे हैं और इससे आईफोन 12 सबसे फास्ट चलता है और हैंग नहीं करता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *